यूपी/अमेठी-स्वामी परमहंस आश्रम पर यज्ञ एवं भंडारे का आयोजन हुआ सम्पन्न
स्वामी परम् हंस आश्रम टीकरमाफी में शनिवार को यज्ञ एवं भंडारे का आयोजन हुआ। भंडारे में दूरदराज से आये एवं बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा।मेले का भी आयोजन हुआ।
हर वर्ष की तरह फाल्गुन शुक्ल की त्रयोदशी को स्वामी परम् हंस आश्रम टीकरमाफी में शनिवार को आयोजित यज्ञ एवं भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियां बीते कई दिनों से चल रही थीं।जहाँ सात दिनों तक श्रीराम कथा चली तो राम चरित मानस पाठ का भी कार्यक्रम सपन्न हुआ।शनिवार सुबह संस्कृत के 51 विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रों के बीच यज्ञ शुरू हुआ जो दोपहर बाद सम्पन्न हुआ।ततपश्चात भंडारे के कार्यक्रम की शुरुवात हुई जो देर रात तक चलता रहा।यज्ञ एवं भंडारे के उपलक्ष्य में होने वाले मेले में भी भीड़ रही।मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
आश्रम के प्रबंधक स्वामी हरिचैतन्य ब्रह्मचारी ने बताया कि यज्ञ एवं भंडारे में शामिल होने के लिए गैर प्रान्त के श्रद्धालुओं के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस मौके पर संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जयदेव त्रिपाठी,बालयोगी कट्टर स्वामी,सत्य प्रकाश पांडेय,सूर्य प्रकाश तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।