- Advertisement -

सुलतानपुर-अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलायें जा रहे अभियान में जनपद की पुलिस ने क्या की कार्यवाही देखे रिपोर्ट

2 417

पुलिस ने जारी किया *प्रेस नोट*

*दिनांक 13.03.2020 जनपद सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य*

*थाना कोतवाली नगर*

पुलिस अधीक्षक  सुलतानपुर के निर्देशऩ में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 84/19 धारा 419/420/467/468/471/406/506 भा0द0वि0 से सम्बंधित वांछित अभियुक्त कृष्ण कुमार मौर्या पुत्र रामबरन मौर्या निवासी सेक्टर 60 अखिल बिहार कालोनी लखनऊ को गिरफ्तार किया गया ।

- Advertisement -

*थाना कोतवाली देहात*

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक  सुलतानपुर के न्रिर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 94/20 धारा 3/5ए/8 गोवंध निवारण अधिनियम से सम्बंधित 03 अभियुक्तो 1- कलामुद्दीन कुरैशी पुत्र मुनीर 2- काजू उर्फ सरातुल्ला कुरैशी पुत्र सफातुल्ला 3- अन्सार कुरैशी पुत्र सफातुल्ला निवासीगण ज्ञानीपुर थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर 10 किलो गोमांस व टीवीएस मोटर साइकिल बरामद की गयी ।

*151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही*

पुलिस अधीक्षक  सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कादीपुर से 02, थाना धम्मौर से 02, थाना बल्दीराय से 01, थाना लम्भुआ से 01 , थाना कोतवाली नगर से 01, थाना कुडवार से 03, थाना कुरेभार से 01 , थाना मोतिगरपुर से 03, थाना दोस्तपुर से .06, थाना अखण्डनगर से 12 कुल 32 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

*यातायात*
आज दिनांक 13.03.2020 को पुलिस अधीक्षक  सुलतानपुर के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए यातायात प्रभारी द्वारा चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान में बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट में 26 वाहनो का ई-चालान व 8800 रु0 शमन शुल्क जुर्माने के तौर पर वसूल किया गया ।

2 Comments
  1. combamoxi says

    Thanks on sharing. It’s top quality.

  2. ConnieNeupt says

    This is the description of content I enjoy reading.

Leave A Reply

Your email address will not be published.