- Advertisement -
सुलतानपुर-अब जनपद के कृषि विज्ञान केन्द्र में कृषको,महिलाओं के लिए आने वाले हैं अच्छे दिन
सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी के पहल से जिले के कृषको, कृषक महिलाओं , नवयुवकों, नवयुवतियों एवं प्रसार कार्यकर्ताओं के अच्छे दिन आने वाले है।
सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि कि सांसद मेनका संजय गांधी के 27 जुलाई 2019 को पत्र पत्रांक संख्या एम.जी.पी. 187 का संज्ञान लेते हुए भारत सरकार के कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज द्वारा संचालित जिले के नवसृजित कृषि विज्ञान केन्द्र, बरासिन कुड़वार के प्रशासनिक भवन आदि के निर्माण के लिए 1 करोड़ 51 लाख 80 हजार रूपये की संस्तुति प्रदान करते हुए 20 लाख रूपये अर्थ नियंत्रक, नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, के पक्ष में अवमुक्त किया जा रहा है।
- Advertisement -
सांसद मेनका संजय गांधी ने 27 जुलाई 2019 को भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास और पंचायतीराज मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को भेजे पत्र में कहा था कि बजट न होने के कारण संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत कुड़वार ब्लाक के बरासिन गांव में स्थित नवसृजित कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रशासनिक भवन आदि सहित जिले के कृषको, कृषक महिलाओं , नवयुवकों, नवयुवतियों एवं प्रसार कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के लिये प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन इकाईयों की स्थापना नही हो पा रही है।
- Advertisement -
भारत सरकार के कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने 5 मार्च 2020 को सांसद मेनका संजय गांधी को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि आपके भेजे गए पत्र के संदर्भ को ग्रहण करते हुए आपके संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत बरासिन में नवसृजित कृषि विज्ञान केन्द्र, सुलतानपुर-।। के प्रशासनिक भवन आदि के निर्माण के लिए 1 करोड़ 51 लाख 80 हजार रूपये की संस्तुति प्रदान कर दी गयी है।तथा वर्तमान में 20 लाख रूपये नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के अर्थ नियंत्रक के पक्ष में अवमुक्त किया जा रहा है।
सांसद मेनका संजय गांधी के पहल पर कुड़वार ब्लाक के बरासिन गांव में स्थित नवसृजित कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रशासनिक भवन ,किसान भवन आदि सहित जिले के कृषको, कृषक महिलाओं , नवयुवकों, नवयुवतियों एवं प्रसार कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के लिये प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन इकाईयों की स्थापना सुनिश्चित हो सकेंगी। जिससे जिले के कृषको, कृषक महिलाओं , नवयुवकों, नवयुवतियों एवं प्रसार कार्यकर्ताओं को उद्यान नर्सरी, मशरूम उत्पादन, औषधि एवं सुगंध पौध, फल सब्जी संरक्षण, डेरी फार्म, बकरी पालन आदि का आधुनिक व तकनीकी प्रशिक्षण मिल सकेगा और स्वयं इकाई स्थापित करने से उनके भी अच्छे दिन आ सकेंगे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी की नवसृजित कृषि विज्ञान केन्द्र को सुविधायुक्त बनाने की पहल का जिले के किसानों सहित पूर्व जिला अध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ सीताशरण त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि रणजीत सिंह, डॉ के. सी. त्रिपाठी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतबख्श सिंह चुन्नू, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, कृपा शंकर मिश्रा, भाजपा नेता संदीप सिंह, समाजसेवी राजेश पांडेय ,सर्वेश सिंह, विवेक सिंह, बाबी सिंह, अजय विक्रम सिंह, रत्नेश तिवारी, सुरेश सिंह विसेन आदि ने स्वागत किया है और उनका आभार प्रकट किया है।
Good blog you procure here.. It’s intricate to on high worth writing like yours these days. I justifiably comprehend individuals like you! Withstand guardianship!!