- Advertisement -

सुलतानपुर-कई लूट में शामिल दो लुटेरों को पुलिस ने बुधवार को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

0 243


*सुलतानपुर-कई लूट में शामिल दो लुटेरों को पुलिस ने बुधवार को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार*

बीते चार व 6 मार्च को लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र में दंपती के साथ लूट के मामले पर सुल्तानपुर जनपद की पुलिस ने खुलासा किया जिस में शामिल दो लुटेरे लूटी गई चैन मंगलसूत्र अंगूठी पायल और लूट का 61 सो रुपए भी बरामद किया पकड़े गए अभियुक्तों के पास दो अवैध तमंचा चार कारतूस भी बरामद किया गया पकड़े गए दोनों लुटेरे कंधई प्रतापगढ़ जनपद के हैं

- Advertisement -

प्रेस नोट

सराहनीय कार्य दिनांक 11.03.2020 थाना चाँदा जनपद सुलतानपुर

आज दिनांक 11.03.2020 को  पुलिस अधीक्षक  जनपद सुलतानपुर व क्षेत्राधिकारी  लम्भुआ के दिशा निर्देशानुसार प्रातः 7 वजे पकडी मोड थाना क्षेत्र चांदा मे हुई वदमाशो व पुलिस की मुठभेड मे दो वदमाशो को गिरफ्तार किया गया जिनके कव्जे से नाजायज असलहा कारतूस व मोटर साइकिल के अलावा दिनांक 4.03.2020 को ग्राम सदरपुर थाना चांदा मे हुई दम्पत्ति के साथ लूट की घटना एवं दिनांक 6.3.2020 को ग्राम शिवगढ के आगे थाना लम्भुआ मे हुई दम्पत्ति के साथ घटना एवं दिनांक 2.3.2020 थाना क्षेत्र सग्रामगढ जनपद अमेठी मे हुई दम्पत्ति के साथ लूट की घटना से सम्वन्धित आभूषण एवं नगदी की वरामदगी की गयी ।
विवरण –
1. दिनांक 4.3.2020 को वादी मुकदमा श्री राम उजागिर वर्मा पुत्र स्व0 वद्री प्रसाद वर्मा नि0 सदरपुर थाना चांदा अपनी पत्नी के साथ टीवीएस मो0 से अपनी ससुराल से वापस अपने घर जा रहे थे कि सदरपुर के पास जैसे पहुचे दो मो0 साइकिल पर सवार चार वदमाश कट्टे की मुठिया से मार पीटकर उनकी पत्नी से एक अदद चेन सोने की एक जोडी पायल व 2500 रु0 नगदी छीन लिये थे जिस सम्वन्ध मे थाना चांदा मे मु0अ0सं0 62/20 धारा 394 भादवि पंजीकृत किया गया ।

2. दिनांक 6.3.2020 को वादी मुकदमा श्री सुजीत कुमार पुत्र अलगुराम कशौधन नि0 शिवगढ थाना लम्भुआ सुलतानपुर अपनी पत्नी के साथ सो0साइकिल पर सावार होकर अलीगज जा रहे थे कि रास्ते मे तिलकवावा पुल के पास से दो मो0 साइकिल पर सवार चार वदमाशो ने असलहा दिखाकर 2 अंगूठी मगलसूत्र चेन एवं सोने का झुमका एव नगदी छीन लिये थे । जिसके सम्वन्ध मे थाना लम्भुआ मे मु0अ0सं0 99/20 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया ।

- Advertisement -

3.दिनांक 2.3.2020 को वादी मुकदमा श्री दुर्गा प्रसाद पुत्र जगन्नाथ नि0 लखियापुर अमेठी अपनी पत्नी के साथ अपने घर जा रहे थे कि वडगांव के पास थाना क्षेत्र सग्रामपुर अमेठी के पास मो0साइकिल सवार चार वदमाशो ने असलहा की मुठिया से मारकर उसकी पत्नी से 1 चेन कान की वाली व नगदी 10.000 रु 0 छीन लिये थे जिसके सम्वन्ध मे थाना सग्रामपुर अमेठी मे मु0अ0सं0 82/2020 धारा 394 भादवि पंजीकृत है ।

नाम पता अभि0-

1. राहुल सिह चौहान पुत्र श्री भगवान सिह नि0 रखहा थाना कन्धई प्रतापगढ
2. सुभाष हरिजन पुत्र राम लाल नि0 दारीमाधव थाना कन्धई प्रतापगढ

वरामदगी –1. एक अदद मगलसूत्र मय लाकेट पीली धातु का
2. एक जोडी पायल सफेद धातु का
3. एक अदद चेन पीली धातु का
4. दो अदद अंगुठी पीली धातु का
5. 6100 रु0 नगद लूट के
6. एक अदद मो0 साइकिल यूपी 70BD2463 HF डिलक्स
7. दो अदद कट्टा 315 बोर व दो अदद खोखा कारतूस 315 वोर व दो अदद जिन्द कारतूस 315 वोर

गिरफ्तारी करने वाली अधिकारी कर्मचारीगणः

1. प्र0नि0 प्रवीण कुमार यादव थाना चांदा जनपद सुलतानपुर
2. व0उ0नि0 पवन कुमार मिश्र थाना चांदा जनपद सुलतानपुर
3. उ0नि0 राकेश कुमार सिह प्रभारी चौकी गारवपुर थाना चांदा जनपद सुलतानपुर
4. उ0नि0 यादवेन्द्र सोनकर प्रभारी चौकी शम्भूगज थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर
5. उ0नि0 अजय प्रताप सिह यादव प्रभारी स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
6. का0 पवनेश यादव SOG टीम जनपद सुलतानपुर
7. समरजीत सरोज SOG टीम जनपद सुलतानपुर
8. का0 सुशील शुक्ला SOG टीम जनपद सुलतानपुर
9. का0 विकाश SOG टीम जनपद सुलतानपुर
10. का0 हेमन्त SOG टीम जनपद सुलतानपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.