- Advertisement -

सुलतानपुर-कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के लिये पूर्व मंत्री विनोद सिंह की अनूठी पहल*

0 293

*कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के लिये पूर्व मंत्री विनोद सिंह की अनूठी पहल*

*जिला प्रशासन को छिड़काव के लिये 80 लीटर सेनेटाइजर और 400 लीटर सौंपा हैंड सेनेटाइजर*

*जल्द ही मरीजों और तीमारदारों को 50 हज़ार मास्क भी सौंपेंगे पूर्व मंत्री*

*करीब 800 से एक हजार लीटर सेनेटाइजर सौंपने का रखा है लक्ष्य*

*पूर्व मंत्री की तरफ से बाहर से आने जाने और फुटपाथ पर रहने वालों के लिये 200 लंच पैकेट भेजे जा रहे नगर कोतवाली*

- Advertisement -

सुल्तानपुर में पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने अनूठी पहल शुरू की है। उन्होने कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिये करीब 800 से एक हजार लीटर सेनेटाइजर देने के साथ साथ करीब 50 हज़ार मास्क विरतण करने का बीड़ा उठाया है। प्रथम क़िस्त के रूप में आज पूर्व मंत्री के प्रतिनिधि कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम सी इंदुमंती को सार्वजनिक स्थानों पर छिड़काव के लिये 80 लीटर सेनेटाइजर और 400 लीटर हैंड सेनेटाइजर सौंपा। पूर्व मंत्री के प्रतिनिधि ने बताया कि आगे के लिए सेनेटाइजर के लिये आस पास के शहरों से सामानों की व्यवस्था की जा रही है और जल्द ही 800 से एक हजार लीटर सेनेटाइजर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया जाएगा। बताते चलें कि इससे पहले पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने अपना कमला नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट और टेक्नोलॉजी संस्थान भी जिला प्रशासन को इस महामारी में आइसोलेट के लिये सौंप चुके हैं। जिला प्रशासन ने वहां का मौका मुवायना भी कर वहां के कई कमरों को आइसोलेट के लिये चिन्हित भी कर लिया है। इसके अलावा पूर्व मंत्री की तरफ से प्रतिदिन 200 लंच पैकिट भी नगर कोतवाली में उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि बाहर से आने जाने और फुटपाथ पर रहने वालों को भूखा न सोना पड़े।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.