- Advertisement -

सुलतानपुर-कोविड19 आपदा राहत कोष में रविन्द्र प्रताप सिंह लोकतंत्र सेनानी ने 20 हजार रुपये दिया दान,

0 441

सुल्तानपुर-कोरोना वायरस (covid19) आपदा राहत कोष में रविन्द्र प्रताप सिंह लोकतंत्र सेनानी 20 हजार रुपये दान दिया, जिला अधिकारी को पत्र लिखते हुए 20 हजार का चेक आपदा राहत कोष में जमा किया है ।रविन्द्र प्रताप सिंह *अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद* के प्रदेश उपाध्यक्ष भी है

- Advertisement -

- Advertisement -

जिलाधिकारी को पत्र लिखते हुए कहा है कि मैं समाजिक कार्यकर्ता हूँ ,मुझसे 24 घण्टे किसी भी समय प्रशासन सहयोग ले सकते है ,जनहित में अगर मुझे जनता की सेवा का करने का मौका मिला तो मैं जिला प्रशासन सहित ईश्वर का शुक्रगुजार रहूंगा ,जहा पूरा देश इस भयानक आपदा से लड़ने के लिए है प्रयासरत, मैं भी उस सेवा भाव का बनना चाहूंगा हिस्सा,उन्होंने जिले की जनता से भी किया है अपील *कोरोना है एक गम्भीर महामारी,जिससे लड़ने के लिए प्रधानमंत्री ने किया है 21 दिनों का लाँक डाउन, उसका गंभीरता से पालन करे* अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.