- Advertisement -

सुलतानपुर-चिकित्सक अगर धरती के भगवान तो एंबुलेंस चालक व ई एम टी उस भगवान तक पहुंचाने वाले भगवान के दूत हैं,

0 136

*प्रोग्राम मैनेजर सुमित प्रताप सिंह ने पेश की मानवता की मिसाल*

“सुल्तानपुर में आज अद्भुत नजारा देखने को मिला इस महामारी में जहां सभी घरों में छिपे बैठे हैं वही चिकित्सक व पुलिस लगातार दिन रात मेहनत से जंग लड़ते हुए कोरोनावायरस को हराने के लिए प्रतिबद्ध व प्रयत्नशील हैं, तों इनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले एंबुलेंस चालक व ई एम टी भी लगातार दिन रात एक कर बराबरी से कदमताल कर रहे हैं, गैर जनपद के पायलट व ई एम टी की समस्या की तरफ प्रोग्राम मैनेजर ने नजर डाली तो पता चला कि तमाम आभाव से जूझ रहे हैं और वो आभाव लाक डाउन की वजह से है,
*”चिकित्सक अगर धरती के भगवान हैं एंबुलेंस चालक व ई एम टी उस भगवान तक पहुंचाने वाले भगवान के दूत हैं,*
“लेकिन कहते हैं कि ईश्वर के दूत किसी न किसी रूप में जरूर मदद करते हैं, उसी परिपाटी को बरकरार रखते हुए सुल्तानपुर के पायलट व ई एम टी की समस्या को देखते हुए *प्रोग्राम मैनेजर सुमित प्रताप सिंह जी* ने आज जरूरतमंद ई एम टी व पायलटों को दाल चावल आटा तेल आलू इत्यादि आवश्यक सामग्री भेंट करते हुए कहा कि आप सभी समाज में कोरोनावायरस के खिलाफ जंग जारी रखिए, सरकार की मंशा के अनुरूप अपना अपना कार्य करते रहिए।
*”इस मौके पर महेंद्र तिवारी,अनुराग श्रीवास्तव, नितिन कुमार, मंजीत साहू, अभिनंदन मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे,*

Leave A Reply

Your email address will not be published.