- Advertisement -

सुलतानपुर-जनपद के सभी वार्ड, गली व मोहल्लों में ठेले वालों के माध्यम से सब्जी, दूध व आवश्यक खाद्य सामानों की आपूर्ति नियमित/सुचारू रूप से करायी जायेगी-DM सी इंदुमती

0 221

*21 दिन लाॅक डाउन के दौरान सभी जनपदवासी अपने-अपने घरों में रहे, बाहर कदापि न निकलें।*

*दैनिक उपयोग के सामान सब्जी, दूध व खाद्य सामानों को वार्ड, गली व मोहल्लों में भेजा जायेगा-डीएम।*

- Advertisement -

सुलतानपुर 25 मार्च/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने कोरोना वायरस (covid-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए जनपदवासियों से अपील की है कि 21 दिन (14 अप्रैल, 2020 तक) लाॅक डाउन के दौरान अपने-अपने घरों में अपने परिवार के साथ रहे, कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर कदापि न निकलें। उन्होंने बताया कि कार्य योजना बनाकर जनपद के सभी वार्ड, गली व मोहल्लों में ठेले वालों के माध्यम से सब्जी, दूध व आवश्यक खाद्य सामानों की आपूर्ति नियमित/सुचारू रूप से करायी जायेगी। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यवस्था की जा रही है। जनपदवासियों को धैर्य बनाये रखने की जरूरत है, घबराने की आवश्यकता नहीं है। सभी आवश्यक वस्तुओं का वितरण कराया जायेगा।
जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि यदि किसी व्यक्ति को चिकित्सा से सम्बन्धित समस्या है, तो एम्बुलेन्स 102, 108 व यू0पी0 112 पर फोन करके सेवाएं प्राप्त की जा सकेंगी। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की समस्या/शिकायत करनी है, तो जिला कन्ट्रोल रूम नं0-05362-240203 पर दर्ज करा सकते हैं, उसका समाधान शीघ्र कराया जायेगा।
———————————– ——–
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.