- Advertisement -

सुलतानपुर-जनपद मे हुई अतिवृष्टि पर गुरुवार तक कि क्या है स्थिति देखे रिपोर्ट,

0 244

*सुलतानपुर-पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कोरोना वायरस (कोविड-19) के सम्बंध में जागरुकता का किया जा रहा है प्रचार- प्रसार* https://kdnewslive.in/?p=11589

 

- Advertisement -

जनपद में 5 मार्च को हुई अतिवृष्टि एवं दिनांक 12 मार्च व 13 मार्च की रात्रि में हुई ओलावृष्टि से तहसील स्तर पर समस्त उप जिलाधिकारियों द्वारा गाटा बार सर्वे के उपरांत 20 मार्च तक 33% या उससे अधिक फसलों की छत से कुल 84 50 किसान प्रभावित हुए हैं जिसमें गेहूं की फसल का कुल 1 850.034 हेक्टेयर एवं सरसों का 0.03 हेक्टेयर तथा मटर का 1500हेक्टेयर और टमाटर की फसल का कुल 6,00 हेक्टयर क्षेत्रफल प्रभावित हुआ है जिसमें प्रभावित कृषकों को राहत सहायता के रूप में159.44 लाख धनराशि देय है जिसके सापेक्ष 5 85 किसानों को 13, 55 लाख रुपए की सहायता वितरित की जा चुकी है इसके अतिरिक्त जनपद में अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि से दिनांक 5 मार्च की घटना में दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी जिनके आश्रितों को तत्काल ₹8लाख की सहायता प्रदान कर दी गई है ओलावृष्टि से 2 पशुओं को तत्काल मृत्यु पर ₹46000 एवं कच्चे मकानों की छत पर 16900 की राहत तत्काल उपलब्ध करा दी गई है जिला प्रशासन किसानों के हितों के लिए सजग है इस क्रम में तहसील स्तर पर का प्लाट टू प्लाट वास्तविक मूल्यांकन सर्वेक्षण कराकर शासन के निर्देशानुसार प्रभावित किसानों को राहत सहायता दिए जाने हेतु है यदि किसी भी प्रभावित ओलावृष्टि से फसलों की हुई छति संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत जानकारी की जानी है तो कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम के टेलीफोन नंबर 05362220189 पर फोन कर सकते हैं इस संबंध में प्रभावित अपनी तहसील के उपजिलाधिकारी तहसीलदार से मिलकर भी अपनी समस्या का निराकरण कर सकते हैं।

- Advertisement -

*सुलतानपुर-जनता कर्फ्यू को लेकर जिलाधिकारी सी इंदुमती ने जनपदवासियों से की अपील, देखे पूरी रिपोर्ट* https://kdnewslive.in/?p=11595

Leave A Reply

Your email address will not be published.