- Advertisement -

सुलतानपुर-जनसूचना मांगना महंगा पड़ा रमाशंकर वर्मा को?,स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर उठा प्रश्न चिन्ह

रामशंकर वर्मा हत्याकांड में तीन लोगों के खिलाफ नामजद हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज, मृतक के घर वालों की तहरीर पर दोस्तपुर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा, थानाध्यक्ष ने की एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि,

0 497

सुलतानपुर-जनसूचना मांगना महंगा पड़ा रमाशंकर वर्मा को?,स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर उठा प्रश्न चिन्ह

जनपद में होली के दिन हुई हत्या का राज खुल रहा है सूत्रों के हवाले से आ रही है खबर जन सूचना मांगना महंगा पड़ा रमाशंकर वर्मा को पुलिस की लीपापोती कार्यवाही से हुई है इतनी बड़ी घटना दोस्तपुर की स्थानीय पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की की पुष्टि इस मामले पर पुलिस विभाग की तरफ से बीती रात 11:00 बजे अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी

- Advertisement -

*रामशंकर वर्मा हत्याकांड में तीन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज,जनसूचना मांगना बताई जा रही हत्या की वजह*
————————————————-
न्यूज अपडेट:-
*दोस्तपुर/सुल्तानपुर:*

- Advertisement -

https://twitter.com/KAPIL9415739288/status/1237181035793784832?s=08
*KDNEWS के संपादक की तरह से होली के इस पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।*

रामशंकर वर्मा हत्याकांड में तीन लोगों के खिलाफ नामजद हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज, मृतक के घर वालों की तहरीर पर दोस्तपुर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा, थानाध्यक्ष ने की एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि, ग्राम विकास कार्यो में अनियमितता को लेकर ग्राम प्रधान धर्मेंद्र वर्मा के खिलाफ मांगी गई जनसूचना बताई जा रही हत्या की मुख्य वजह, सूत्रों की माने तो हाल में ही रामशंकर की शिकायत पर जांच करने पहुँची थी टीम,कुछ दिनों पहले भी दोनों पक्षो में हुआ था विवाद,सूत्रों के मुताबिक दोनों पक्षो के खिलाफ मामूली लिखा-पढ़ी कर थाने से मामला कराया गया था रफ-दफा, जनसूचना को लेकर प्रधान पक्ष रामशंकर से अंदरूनी रूप से रखता रहा रंजिश, अंदरूनी रूप से रंजिश रखने वाले प्रधान व उसके करीबियों ने शातिराना ढंग से रचा रामशंकर को रास्ते से हटाने का खेल, कल होली के बहाने साजिशन बुलाकर साथ खिलाने-पिलाने और बाहर निकलते ही कुछ दूरी पर सिर में गोली मारकर हत्या करने की बात आ रही सामने, वारदात को अंजाम देने के लिए पहले से ही योजना तैयार करने की जताई जा रही आशंका, सूत्रों के मुताबिक दोनों पक्षो में नही है चाचा-भतीजे या पारिवारिक रिश्ता, सिर्फ एक ही गांव के है रहने वाले है दोनों पक्ष, मिली जानकारी के मुताबिक रामशंकर ही जनसूचना मांगकर और शिकायत कर प्रधान धर्मेंद्र वर्मा के खिलाफ उठाता रहा आवाज, पर प्रधान के आर्थिक व व्यक्तिगत प्रभाव के आगे शिकायतों और जनसूचनाओ पर एन केन-प्रकारेण पड़ता रहा पर्दा, इन्हीं रंजिशों को लेकर होली के दिन मंगलवार को हो गई रामशंकर वर्मा की हत्या, सूत्रों की मानें तो प्रधान पक्ष बड़ी वारदात को अंजाम देकर अपने खिलाफ आवाज उठाने वाले के जहन में पैदा करना चाहता था टेरर, हत्या के बाद से गांव में दहशत का माहौल, शांति व्यवस्था के मद्देनजर गांव में पुलिस बल तैनात, आज होगा रामशंकर के शव का पोस्टमार्टम, ग्राम प्रधान धर्मेंद्र वर्मा को पुलिस ने लिया हिरासत में ,प्रधान का भतीजा अभिषेक वर्मा बताया जा रहा फरार, दोस्तपुर थाना क्षेत्र स्थित गांगूपुर गांव का है मामला।

https://twitter.com/KAPIL9415739288/status/1237180470095425541?s=08
*अमेठी-होली के इस पावन अवसर पर जनपदवासियों को बालाजी इंटरप्राइजेज की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं*

Leave A Reply

Your email address will not be published.