- Advertisement -

सुलतानपुर-जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर क्षेत्र का निरीक्षण कर साफ-सफाई व सेनेटाइजर आदि तथा लाॅक डाउन के अनुपालन का लिया जायजा।

0 122

*जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर क्षेत्र का निरीक्षण कर साफ-सफाई व सेनेटाइजर आदि तथा लाॅक डाउन के अनुपालन का लिया जायजा।*

- Advertisement -

सुलतानपुर 27 मार्च/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने आज नगर क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों, बस स्टेशन, सब्जी मण्डी, मार्डन मेडिकल स्टोर, चैक, शाहगंज चैराहा, राहुल चैराहा, ईदगाह रोड, सिरवारा रोड, तिकोनिया पार्क, डाक खाना चैराहा, जीएन रोड, चैक घण्टा घर, ठठेरी बाजार, रामलीला मैदान आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर लाॅक डाउन व नगर की साफ-सफाई तथा सेनेटाइजर आदि सहित मेडिकल स्टोर तथा अन्य अधिकृत दुकानों पर सोशल डिस्टेन्स का जायजा लेते हुए कहा कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर न आयें, अपने घर में रहें। उन्होंने मुस्लिम भाई अपने-अपने घरों में नमाज अता करें तथा हिन्दू भाई नवरात्रि के दौरान अपने घरों में हवन-पूजन अपने परिवार के साथ करें। देश के प्रधानमंत्री जी ने हम सभी के हित में 21 दिन का सम्पूर्ण भारत में लाॅक डाउन की घोषणा की है। इसका पालन हम सभी को करना चाहिये और यह लाॅक डाउन हम सभी के हित के लिये है। लाॅक डाउन का अनुपालन करने में यदि कोई नहीं करता है, तो उससे सख्ती से निपटा जायेगा।
जिलाधिकारी के नगर क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान इलेक्ट्राॅनिक मीडिया बन्धुओं को बताया कि जनपद में मजदूर, लेबर/मनरेगा मजदूर, अन्त्योदय कार्ड धारक आदि सबको चिन्हित कर लिया गया है और इन सब के खातों में एक-एक हजार रूपये भेजवाने की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि 21 दिन के लाक डाउन के समय में इनके आय श्रोत बन्द हैं। उनकों भी राशन के दुकान के माध्यम से गेहँ, चावल, दाल आदि की व्यवस्था करायी जा रही है। जनपद में लाक डाउन के समय में प्रशासन द्वारा ठेले के माध्यम से क्षेत्र, मोहल्ला, गली आदि में सब को आवश्यक सामग्री पहंुचायी जा रही है। जनपद में श्रम विभाग के पंजीकृत मजूदरों को भी एक-एक हजार रूपया दिया गया है। अवशेष श्रमिकों का श्रम विभाग के पंजीकृत मजदूरों का नवीनीकरण कराया जा रहा है। इनका नवीनीकरण प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सभी के खाते में पैसा भेज दिया जायेगा।
जिलाधिकारी बताया कि कुछ लोग अन्य जिलों से यहां आ गये हैं, जिनकी व्यवस्था बस स्टेशन पर नगर पालिका परिषद द्वारा रैन बसेरा बनाया गया है, जहां सबको रूकने, खाने, रहने आदि की व्यवस्था करायी गयी है। किसी को कोई असुविधा न हो। उन्होंने समस्त जनपदवासियों से अपील की है कि सब लोग अपने-अपने धर्मो को अपने हिसाब से मनायें। मुस्लिम भाई मस्जिद न जाकर अपने-अपने घरों में ही नमाज अता करें। हिन्दू भाई पूजा-पाठ अपने-अपने घरों में करें, जिससे भीड़ एकत्रित न होने पाये और लाॅक डाउन का पूर्णतया पालन होे सके, जिससे हम इस महामारी से लड़ सकें। इसमें आप सब सहयोग अपेक्षित है।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी सतीश चन्द्र शुक्ला सहित यातायात निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।
——————————————-
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.