- Advertisement -

सुलतानपुर- जेल आया कैदी जिला अस्पताल से हुआ फरार,पुलिस ने बताया कि लापता कैदी की जा रही हैं तलाश

0 138

आखिर कहा गया जेल आया कैदी,जिला पुलिस प्रशासन ने साधी चुप्पी*

सुल्तानपुर-बीते 23 मार्च को जेल से इलाज करवाने के लिए जिला चिकित्सालय में आया कैदी अचानक हुआ लापता *अनुज कुमार शर्मा पुत्र अच्छेलाल निवासी छिड़ा प्रेमनगर थाना पीपरपुर जिला अमेठी* इलाज के बीते 23 मार्च को हुआ था भर्ती,लेकिन आज उसके लापता होने की मिल रही है सूचना,जिला पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारी भी लापता कैदी मामले में कुछ बोलने को नही है तैयार,आखिर कहा लापता हुआ ये कैदी,कही किसी गंभीर बीमारी से तो है पीड़ित,कई अनसुने सवालों के साथ लापता हुआ जेल आया कैदी।

चली खबर पर पुलिस जारी किया मीडिया को प्रेसनोट

[ सादर अवगत कराना है कि अभियुक्त अनुज कुमार शर्मा पुत्र अक्षयलाल निवासी-क्षीर प्रेमनगर, थाना-पीपरपुर, जनपद-अमेठी, जो मु0अ0सं0-216/2020 धारा-411भा0द0वि0 में दिनांक-06.03.2020 से जिला कारागार सुलतानपुर में निरुद्ध था। दिनांक-23.03.2020 से वास्ते ईलाज जिला चिकित्सालय सुलतानपुर में भर्ती कराया गया था। आज दिनांक-25.03.2020 को चिकित्सालय से कहीं लापता हो गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*मीडिया/सोशल मीडिया सेल*
*पुलिस अधीक्षक कार्यालय*
*जनपद-सुलतानपुर*

Leave A Reply

Your email address will not be published.