- Advertisement -

सुलतानपुर-ताबड़तोड़ कार्यवाही से अपराधियों की टूट रही हैं कमर ,इसी कड़ी में SO कूरेभार ने NDPS एक्ट का वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार,

थानाध्यक्ष की सक्रियता ला रही रंग,थाना क्षेत्र में लगातार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी थानाध्यक्ष कूरेभार की क्षेत्र में सक्रिय गश्ती का खुद दे रही है प्रमाण,

0 210

सुल्तानपुर – अपराध रोकथाम व वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा के आदेश पर चल रहे ऑपरेशन अंकुश अभियान तहत क्षेत्र में गश्त पर निकली पुलिस टीम के हाथ लगी सफलता

- Advertisement -

♦-थानाध्यक्ष कूरेभार दुर्गा प्रसाद शुक्ला के कुशल नेतृत्व में गश्त पर निकली पुलिस टीम ने NDPS एक्ट का वांछित अभियुक्त मो दानिश पुत्र महताब निवासी निदुरा थाना कूरेभार हुआ गिरफ्तार,

♦थानाध्यक्ष की सक्रियता ला रही रंग,थाना क्षेत्र में लगातार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी थानाध्यक्ष कूरेभार की क्षेत्र में सक्रिय गश्ती का खुद दे रही है प्रमाण,


*सुलतानपुर-सांसद गांधी ने नवोदय विद्यालय का किया शिलान्यास,50 करोड़ की लागत से 14 माह में होगा तैयार*

♦बीते दिनों में लगातार गौ वध अधिनियम के वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा था जेल,इस वांछित अभियुक्त गिरफ्तारी में उप निरीक्षक कृष्णा प्रसाद वर्मा,मृदुल मयंक पाण्डेय, हेड कांस्टेबल संजय सिंह,कांस्टेबल जय प्रकाश मौर्या थाना कूरेभार की रही अहम भूमिका।


*अमेठी-भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के कार्यालय का किया घेराव, दोनो पार्टी हुई आमने सामने*

पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट
*दिनांक 05.03.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य*

- Advertisement -

*थाना-कूरेभार*

पुलिस अधीक्षक  सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-कूरेभार पुलिस द्वारा अभियुक्त दानिश पुत्र मेहताब निवासी-निदूरा,थाना-कूरेभार,जनपद-सुलतनपुर को मय 310 ग्राम अवैध गांजा के गिरफ्तार किया गया। व अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-58/20 धारा-8/20NDPS ACT पंजीकृत कर अभियुक्त को जिला कारागार भेजा गया।

*थाना-बल्दीराय*

पुलिस अधीक्षक  सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-बल्दीराय पुलिस द्वारा अभियुक्त फूलचन्द्र पुत्र त्रिवेणी निवासी-मिठनेपुर,थाना-बल्दीराय,जनपद-सुलतानपुर व अभियुक्त राजनरायण पुत्र रामजी निवासी-जरीकला,थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर को मय 20-20 लीटर अवैध कच्ची शराब के गिरफ्तार कर अभियुक्तगण के विरुद्ध क्रमश मु0अ0सं0-36/20 धारा-60EX ACT व मु0अ0सं0-37/20 धारा-60EX ACT पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।

*थाना-हलियापुर*

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-हलियापुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-18/20 धारा-376भा0द0वि0 में वांछित एक नफर अभियुक्त रामचन्द्र पुत्र स्व0करिया निवासी-जरीकला,थाना-हलियापुर,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया।

*151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही*

पुलिस अधीक्षक  सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कूरेभार से 01,थाना-जयसिंहपुर से 01,थाना-अखण्डनगर से 02,थाना-लम्भुआ से 01,थाना-कोतवाली देहात से 01,थाना-बल्दीराय से 03 कुल 09 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.