- Advertisement -

सुलतानपुर-त्योहारों के मकसद व बदलते परिवेश पर हुआ चिंतन, गोमती मित्र मंडल(महिला) का होली मिलन पर हुआ आत्ममंथन 

0 317

*त्योहारों के मकसद व बदलते परिवेश पर हुआ चिंतन, गोमती मित्र मंडल(महिला) का होली मिलन पर हुआ आत्ममंथन 

- Advertisement -

सुलतानपुर-गोमती मित्र मंडल(महिला) ने शनिवार देर शाम गोमती मित्र मंडल के मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी के आवास पर आयोजित किया होली मिलन कार्यक्रम, जिसमें महिला मंडल की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती पूजा कसौधन के साथ सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उपस्थित होकर न केवल होली मिलन की महत्ता को लेकर आपस में विचार विमर्श किया,बदलते परिवेश में त्योहारों की क्या प्रासंगिकता होनी चाहिए और युवा वर्ग द्वारा त्योहारों को बदलते स्वरूप के साथ मनाना, धीरे-धीरे त्योहारों की वास्तविकता और उपयोगिता को समाप्त तो नहीं कर रहा है,सभी ने इस पर अपने विचार प्रस्तुत किए और साथ ही निर्णय लिया कि युवाओं को पुनः एक बार प्राचीन संस्कृति के हिसाब से ही त्योहारों को मनाने के लिए जागरूक किया जाए,,कार्यक्रम में वंदना माहेश्वरी, सरिता कसौंधन,रिंकी सेठ,सीमा सिंह राजपूत,रानी कसौंधन, राजलक्ष्मी उपाध्याय आदि मौजूद रहीं।।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.