- Advertisement -

सुलतानपुर-पुलिस अधीक्षक ने टेडुई मोड से सूरापुर बार्डर समेत जनपद के कई चौराहो व स्थानो पर पैदल गस्त कर आने जाने वालो की संघऩ चेकिंग की

0 268

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर द्वारा नोबल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु लॉकडाउन के दौरान जनपद के मुख्य मार्ग व गलियों में भ्रमणशील रहकर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा टेडुई मोड , टाटियानगर , गोसाईगंज बाजार , पांडेबाबा , कादीपुर बजार सूरापुर बार्डर , दोस्तपुर कस्बा सेमरी बाजार ,कटका चौराहा आदि स्थानो पर पैदल गस्त कर आने जाने वालो की संघऩ चेकिंग कर कडाई से पूछताछ की गयी तथा लाउडहेलर के माध्यम से सभी लोगो से अपील की गयी कि अपने घरो में रहे मात्र आवश्यक कार्य हेतु ही अपने घरों से बाहर निकले व कार्य पूर्ण हो जाने पर तत्काल अपने घर वापस चले जाये। कही पर भी भीड़ न लगाये। लोगो से सोशल डिस्टेन्स बनाकर ही दुकानो से समान ले व बैको/एटीम में सोशल डिस्टेन्स बनाकर ही अपने लेनदेन कां कार्य करे । बिना किसी आवश्यक कार्य के घुमते मिलने पर सख्त कार्यवाही की जायगी । सूरापुर बार्डर तथा अन्य स्थानो पर डियुटी पर लगे अधिकारी /कर्मचारियों को ब्रीफ करते हुए सतर्क एवं सुरक्षित रहकर डियुटी करे व मास्क ,सेनेटाइजर का नियमित उपयोग करते रहे ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.