- Advertisement -

सुलतानपुर-पुलिस आरक्षी अपने कर्तब्यों का ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक करें निर्वहन-अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था उ0प्र0।

0 74

*पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय अमहट में दीक्षान्त परेड समारोह आयोजित।*

*पुलिस आरक्षी अपने कर्तब्यों का ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक करें निर्वहन-अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था उ0प्र0।*

- Advertisement -

सुलतानपुर 07 मार्च/ मुख्य अतिथि/अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था उ0प्र0 पी0वी0 रामा शास्त्री ने आज पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय अमहट के परेड ग्राउण्ड में उ0प्र0 पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के दीक्षान्त समारोह में पासिंग आफ परेड की सलामी ली।
उन्होंने उ0प्र0 पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के दीक्षान्त परेड समारोह के अवसर पर सभी रिक्रूट आरक्षियों को कर्तब्य के प्रति ईमानदारी एवं सत्य निष्ठा की शपथ दिलायी। बैण्ड यूनिट की धुन पर उच्चकोटि का मार्च पास्ट किया गया। परेड ग्राउण्ड को रंगीन कपड़े के बैनरों एवं गुब्बारों राष्ट्रीय ध्वज का प्रतीक तिरंगा प्रदर्शित किया गया, जो परेड ग्राउण्ड की सुन्दरता बढ़ा रहे थे। पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में अगस्त, 2019 से अब तक बच्चों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। आज 14 टोलियों में सभी बच्चों की पासिंग आफ परेड की सलामी मुख्य अतिथि ने ली।
मुख्य अतिथि द्वारा सभी आरक्षियों को हार्दिक अभिनन्दन देते हुए उनके कर्तब्य एवं ईमानदारी के विषय में भी बताया। उन्होंने कहा कि इसके बाद आप लोग जनपद में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इसके लिये भी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पुलिस के सामने चाहे जितनी कठिनाई हो उसको सहर्ष स्वविकार कर कठिनाईयों से निटपना चाहिये। पुलिस परिवार के सदस्य बनने के बाद आप चाहे ड्यूटी पर या न हों, आप सब यह समझो की हम ड्यूटी पर हैं। अभी तक आप सब किताबों में सीखा है। इसके बाद आपको प्रेक्टिकल रूप से सीखने को जनपद में मिलेगा। आपको जो अधिकार प्राप्त हैं, उसको बिना भेदभाव के ईमानदारी से प्रयोग करें। सही कार्य करने का आनन्द अपने आप में संतोष प्रदान करता है।

 

- Advertisement -


मुख्य अतिथि द्वारा पासिंग आफ परेड के बाद 20 बच्चों को प्रशस्ति पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया। इसके बाद आउटडोर प्रशिक्षक बेस्ट आईटीआई वकील अहमद व बेस्ट पीटीआई चन्दन सिंह को भी पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर जिला जज तनवीर अहमद, जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती, पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा, प्रधानाचार्य पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय अमहट सलमान ताज पाटिल, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, समस्त पुलिस उपधीक्षक सहित सम्मानित अतिथिगण आदि उपस्थित रहे।
————————————————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.