- Advertisement -

सुलतानपुर-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संकल्प पत्र पर डीएम व एसपी ने हस्ताक्षर कर अभियान का किया शुभारम्भ।

0 270

*बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संकल्प पत्र पर डीएम व एसपी ने हस्ताक्षर कर अभियान का किया शुभारम्भ।*

*प्रत्येक घर के परिवारों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जन जागरूकता आवश्यक है -जिलाधिकारी।*

*‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वाहन स्टीकर‘‘ सभी वाहनों पर लगाकर किया जायेगा प्रचार-प्रसार।*

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर 17 मार्च/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती, पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा व सीडीओ रमेश प्रसाद मिश्र सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने आज तहसील सदर में जिला महिला कल्याण/जिला प्रोबेशन विभाग के तत्वाधान में आयोजित एक जन जागरूकता शिविर ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संकल्प पत्र‘‘ पर हस्ताक्षर करके बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का शुभारम्भ कर जन जागरूकता का संदेश दिया तथा ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वाहन स्टीकर‘‘ वाहनों पर स्टीकर लगाये जाने की शुरूआत तहसील सदर से किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के प्रत्येक घर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संकल्प पत्र भेजकर हस्ताक्षर अभियान चलाकर जन जागरूकता उत्पन्न करायी जायेगी, ताकि बेटी बचाओ का संदेश हर घर तक पहंुचे। उन्होंने कहा कि इसकी शुरूआत आज मेरे द्वारा एवं पुलिस अधीक्षक व वरिष्ठ अधिकारियों ने आज संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर कर किया गया। उन्होंने कहा कि ‘‘बेटियां ही हैं तेरे-मेरे घर आंगन की शान। उनकी किलकारी से रोशन है सारा जहान‘‘।।, ‘‘ मैं कली हंू तुम्हारे घर की, मुझे क्यों बढ़ने नहीं देते। चलता है तुम्हारा वंश मुझसे, मुझे क्यों पढ़ने नहीं देते‘‘।। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र को हर घर तक पहंुचाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि सुलतानपुर में हर घर में जितने परिवार हैं उन सब के पास बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश संकल्प पत्र के माध्यम से पहंुच जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि बेटी हमारी घर की रोशनी है, बेटियों को आगे बढ़ाने के लिये शिक्षित किये जाने के साथ-साथ लोगों में समझाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बेटियां बेटों से कम नहीं होती। आज बेटियां बहुत आगे जा चुकी हैं। लोगों में बेटियों के प्रति जागरूकता लाना हम सभी का दायित्व है। डीएम व एसपी नेे कहा कि ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वाहन स्टीकर‘‘ जनपद के सभी वाहनों में लगाकर जन जागरूकता कर संदेश जन-जन तक पहंुचने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने तहसील सदर से आज वाहन स्टीकर वाहनों में लगवाये जाने की शुरूआत करायी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का जनपद में व्यापक प्रचार-प्रसार कर रहे सूचना विभाग के पंजीकृत दल श्रीमंत पूर्वांचल लोक गीत कला केन्द्र, सुलतानपुर द्वारा भोजपुरी गीतो आदि के माध्यम से तहसील सदर परिसर व बस स्टेशन सुलतानपुर में कार्यक्रम किया गया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी, डीएफओ आनन्देश्वर प्रसाद, जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0सिंह तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित, तहसीलदार सदर पीयूष, महिला कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, दीपमाला सिंह आदि उपस्थित रही।
————————————————————–
जिला सूचना कार्यालय, सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.