- Advertisement -

सुलतानपुर-मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 5711 मरीजों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण,बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण पखवाड़ा का भी हुआ शुभारम्भ

0 190

*मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 5711 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दी गयी दवाएं।*

*बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण पखवाड़ा का शुभारम्भ।*

- Advertisement -

सुलतानपुर 08 मार्च/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती के कुशल निर्देशन में आज (रविवार) मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन जनपद सुलतानपुर में 43 ग्रामीण तथा 2 नगरीय कुल मिलाकर 45 स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया गया, जिसमें 5711 मरीजों के स्वास्थ्य का निःशुल्क परीक्षण किया गया तथा मरीजों की निःशुल्क जांच कर आवश्कतानुसार उन्हें आवश्यक दवाएं दी गयी। चिकित्सकों द्वारा 116 बड़े केस को उपचार हेतु रिफर उच्च स्तर चिकित्सालय हेतु किया गया। मेले में 412 गोल्डन कार्ड बनाये गये और सभी केन्द्रों पर स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों/योजनाओं सहित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना आदि का प्रचार-प्रसार के साथ-साथ बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा दो-दो स्टाल लगाकर लाभार्थियों का स्वास्थ्य जाॅच, खून जाॅच, वजन, सैम व मैम श्रेणी के कुपोषित बच्चों की पहचान सहित विभागीय योजनाओं व पोषण के घटकों की जानकारी विभागीय अधिकारियों/मुख्य सेविकाओं/आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा दी गयी।
अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सदस्य राज्य महिला आयोग सुमन सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्यक केन्द्र काशीराम कालोनी नगर क्षेत्र में  मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का उद्घाटन किया। इसी प्रकार जनपद के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सम्मानित महिलाओं द्वारा मेले का उद्घाटन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुड़िलाडीह अखण्डनगर में निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि आज जनपद में 45 प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में आई0एम0ए0 के माध्यम से सारे विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं ग्रामीण अंचल के सुदूरवर्ती गांव में प्रदान की। जनपद के सभी चिकित्सक एवं विभिन्न विधाओं के विशेषज्ञों ने पूरे मनोयोग से स्वास्थ्य मेले में भाग लिया और अपने उपकरणों और दवाओं से भी स्वास्थ्य मेले में योगदान देते हुए जन सामान्य को चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी, जिसमें सभी चिकित्सकों नेे इस मेले में अपनी सहभागिता दी। उन्होंने बताया कि जनपद में 412 आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड मेले में बनाये गये।
जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह ने बताया कि जनपद के सभी विकास खण्डों में बाल विकास सेवा पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण अभियान के अन्तर्गत 08 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित होने वाले पोषण पखवाड़ा का शुभारम्भ पोषण शपथ एवं पोषण गान के साथ किया गया। इसी प्रकार पूर्व निर्धारित कार्यक्रमनुसार 8 मार्च को (रविवार) को जनपद में स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय करते हुए 43 ग्रामीण व 02 नगरीय सहित कुल 45 पी0एच0सी0 पर मा0 मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभाग द्वारा सभी पी0एच0सी0 पर 2-2 स्टाल लगाये गये, जिसमें लाभार्थी की स्वास्थ्य जाॅच, खून जाॅच, वजन, सैम व मैम श्रेणी के कुपोषित बच्चों की पहचान सहित विभागीय योजनाओं व पोषण के घटकों की जानकारी विभागीय अधिकारियों/मुख्य सेविकाओं/आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा दी गयी। मा0 विधायक कादीपुर राजेश गौतम द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र-लोकनाथपुर, विकास खण्ड अखण्डनगर तथा विधायक प्रतिनिधि प्रदीप दूबे द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र-शिवगढ़, विकास खण्ड लम्भुआ में पोषण पखवाड़ा व आरोग्य मेले का फीता काट कर शुभारम्भ किया गया तथा उपस्थित जनसमुदाय के साथ अतिथियों द्वारा पोषण शपथ ली गयी व समारोह में पोषण गान का कार्यक्रम हुआ। इसी प्रकार जिला कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में विकास भवन में पोषण पखवाड़े का शुभारम्भ पोषण शपथ एवं पोषण गान के साथ किया गया, जिसमें स्वस्थ्य भारत प्रेरक शिवानन्द शुक्ल सहित बाल विकास विभाग एवं अन्य सहयोगी विभागों लोग उपस्थित रहे। आरोग्य मेला एवं पोषण पखवाड़ा दोनों कार्यक्रमों एक साथ करते हुए आईसीडीएस विभाग द्वारा पोषाहार से निर्मित रेसिपी (व्यंजनों) की प्रदर्शनी स्टाल पर लगायी गयी थी, जिसका अवलोकन भी मा0 विधायक द्वारा किया गया तथा रेसिपी/व्यंजन/शाक-सब्जी प्रदर्शनी की प्रशंसा भी उनके द्वारा की गयी। रेसिपी प्रदर्शनियों में सकारात्मक प्रतियोगिता देखी गयी तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व किशोरी बालिकाओं में विशेष कर उत्साह दिखा। विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार जनसमुदाय के बीच में किया गया था, जिससे कार्यकत्रियों द्वारा वृहद स्तर पर मा0 मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के आयोजन के निर्धारित सभी तिथियों व उन तिथियों में आयोजित होने वाले सुपोषण दिवस, स्वास्थ्य मेले, किशोरी दिवस, ममता दिवस आदि के हैण्डबिल/गतिविधि पम्पलेट्स वितरण व चस्पा किये गये थे। सभी पी0एच0सी0 व सार्वजनिक स्थलों पर होर्डिंग लगे थे। आज 08 मार्च के मेले में जिन लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं जाॅच की गयी।
उन्होंने बताया कि जनपद में मा0 मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के दौरान सैम बच्चे 82, मैम बच्चे 281, गर्भवती महिलाओं 898, धात्री महिलाओं 821, वर्ष 11 से 14 की 1898 किशोरियों की जाॅच/परीक्षण तथा 1886 स्वास्थ्य जाॅच, 1330 खून जाॅच किया गया। इसी प्रकार मेले में आये 1374 लाभार्थियों का वजन तथा 138 टीकाकरण के साथ-साथ 2747 आयरन की गोली का भी वितरण कराया गया। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के आयोजन में जन सामान्य के बीच आकर्षण रहा तथा भारी तादात में लोगों को आयोजन स्थलों पर देखा गया और लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जाॅच कराते हुए विभागीय योजनाओं का लाभ भी प्राप्त किया।
—————————————————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.