- Advertisement -

सुलतानपुर-मेले में 220 गोल्डन कार्ड गए बनाये और जनपद में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 6192 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण व दी गयी दवाएं।*

2 333

*जनपद में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 6192 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा निःशुल्क दी गयी दवाएं।*

- Advertisement -

सुलतानपुर 15 मार्च/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती के कुशल निर्देशन में आज (रविवार) मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन जनपद सुलतानपुर में 43 ग्रामीण तथा 2 नगरीय कुल मिलाकर 45 स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया गया, जिसमें 6192 मरीजों के स्वास्थ्य का निःशुल्क परीक्षण किया गया तथा मरीजों की निःशुल्क जांच कर आवश्कतानुसार उन्हें आवश्यक दवाएं दी गयी। चिकित्सकों द्वारा 82 बड़े केस को उपचार हेतु रिफर उच्च स्तर चिकित्सालय हेतु किया गया। मेले में 220 गोल्डन कार्ड बनाये गये और सभी केन्द्रों पर स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों/योजनाओं सहित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना आदि का प्रचार-प्रसार के साथ-साथ बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा दो-दो स्टाल लगाकर लाभार्थियों का स्वास्थ्य जाॅच, खून जाॅच, वजन, सैम व मैम श्रेणी के कुपोषित बच्चों की पहचान सहित विभागीय योजनाओं व पोषण के घटकों की जानकारी विभागीय अधिकारियों/मुख्य सेविकाओं/आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा दी गयी।

- Advertisement -


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुदनानपुर विकास खण्ड कूरेभार में उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि आज जनपद में 45 प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में आई0एम0ए0 के माध्यम से सारे विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं ग्रामीण अंचल के सुदूरवर्ती गांव में प्रदान की। जनपद के सभी चिकित्सक एवं विभिन्न विधाओं के विशेषज्ञों ने पूरे मनोयोग से स्वास्थ्य मेले में भाग लिया और अपने उपकरणों और दवाओं से भी स्वास्थ्य मेले में योगदान देते हुए जन सामान्य को चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी, जिसमें सभी चिकित्सकों नेे इस मेले में अपनी सहभागिता दी। उन्होंने बताया कि जनपद में 220 आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड मेले में बनाये गये।
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अन्तर्गत आज 15 मार्च (रविवार) को जनपद में स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय करते हुए 43 ग्रामीण व 02 नगरीय सहित कुल 45 पीएचसी पर मा0 मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। सभी पीएचसी पर विभाग द्वारा 2-2 स्टाल लगाकर लाभार्थियों की स्वास्थ्य जाॅच, खून जाॅच, वजन, सैम व मैम श्रेणी के कुपोषित बच्चों की पहचान सहित विभागीय योजनाओं व पोषण के घटकों की जानकारी विभागीय अधिकारियों/मुख्य सेविकाओं/आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा दी गयी।
इस अवसर पर नीलम सचान अपर निदेशक(प्रशासनिक) बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग उ0प्र0, लखनऊ द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धम्मौर विकास खण्ड दूबेपुर में आरोग्य मेले का फीता काट कर शुभारम्भ किया। इसके पश्चात उन्होंने हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर, अमहट बाल विकास परियोजना शहर का निरीक्षण किया, जिसमें आईसीडीएस विभाग द्वारा पोषाहार से निर्मित रेसिपी(व्यंजनों) की प्रदर्शनी मेले में स्टालों पर लगायी गयी थी, जिसका अवलोकन भी अपर निदेशक श्रीमती सचान द्वारा किया गया तथा रेसिपी/व्यंजन/शाक, सब्जी प्रदर्शनी की प्रसंशा भी उनके द्वारा की गयी। रेसिपी की प्रदर्शनियों के प्रदर्शन में सकारात्मक प्रतियोगिता देखी गयी तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व किशोरी बालिकाओं में विशेष कर उत्साह दिखा। इस प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धम्मौर पर बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई एवं अन्नप्राशन एवं कोरोना वायरस के सम्बन्ध में जागरूकता कार्यकत्रियों के द्वारा किये जाने की कई टीमों का बैनर के साथ रवाना किया गया। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को यह भी निर्देश दिये कि केन्द्र बन्द रहने की अवधि तक कोरोना वायरस से बचाव के प्रति लाभार्थियों सहित अन्य जन समुदाय को जागरूक करने के लिये गृह भ्रमण एवं व्यक्तिगत सम्पर्क कर उन्हें जागरूक किया जाय। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में भी कोरोना वायरस से बचाव विषयक बैनर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के हाथों में देते हुए मा0 काशीराम शहरी आवास योजना बस्ती में रवाना किया गया एवं इस हेतु लगातार गृह भ्रमण करते हुए जागरूक किये जाने के निर्देश दिये गये।
अपर निदेशक(प्रशासनिक) बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग उ0प्र0, लखनऊ ने जिला कार्यक्रम अधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया कि इसी प्रकार विभागीय निर्देश के क्रम में जारी किये गये बैनर/पोस्टर का आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से विशेष कर गृह भ्रमण करते हुए कोरोना के संक्रमण/खतरों से जागरूकता का कार्यक्रम बिना जनसमूह को इकट्ठा किये हुए कराया जाये। कोरोना वायरस से बचाव सम्बन्धी बैनर/पोस्टर सभी पी0एच0सी0 व सार्वजनिक स्थलों पर लगाये गये हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी निदेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के दौरान सैम बच्चे 65, मैम बच्चे 253, गर्भवती महिलाओं 1105, धात्री महिलाओं 969, वर्ष 11 से 14 की 1489 किशोरियों की जाॅच/परीक्षण तथा 2019 स्वास्थ्य जाॅच, 1089 खून जाॅच किया गया। इसी प्रकार मेले में आये 1315 लाभार्थियों का वजन तथा 178 टीकाकरण के साथ-साथ 1978 आयरन की गोलियों का भी वितरण कराया गया।
———————————————–

2 Comments
  1. combamoxi says

    Good blog you have here.. It’s obdurate to on high calibre script like yours these days. I really recognize individuals like you! Rent guardianship!!

  2. ConnieNeupt says

    This website exceedingly has all of the bumf and facts I needed to this participant and didn’t comprehend who to ask.

Leave A Reply

Your email address will not be published.