सुलतानपुर-मोतिगरपुर पुलिस ने एक पास्को एक्ट व एक आबकारी अधिनियम के वांक्षित अभियुक्त को किया गिरफ्तार,होली के दृष्टिगत हो रही हैं कार्यवाही
पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट*
*दिनांक 08.03.2020 जनपद सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य*
*थाना मोतिगरपुर*
01. पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान इन्द्रधनुष के तहत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना मोतिगरपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 12/20 धारा 363/366/376 भा0द0वि0 व ¾ पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त रोहित कुमार पुत्र रामनयन नि0 भैरोपुर महनिया थाना मोतिगपुर जनपद सुलतानपुर को मोतिगरपुर बाजार तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया ।
02. पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान इन्द्रधनुष के तहत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना मोतिगरपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 331/2019 धारा- 419/420/467/468/471/272 भा0द0वि0 व 60 आब0अधि0 में वांछित अभियुक्त राजीव कुमार पुत्र यदुनाथ नि0 खोजापुर थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर को कटरा चौरे के पास से गिरफ्तार किया गया ।
*थाना दोस्तपुर*
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान इन्द्रधनुष के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी कादीपुर महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में थाना दोस्तपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 50/20 धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त शशि प्रकाश उर्फ प्रिन्सू उपाध्याय पुत्र स्व0 अशोक कुमार नि0 करेथा गोसरपुर थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर को 1.30 कि0ग्रा0 गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*थाना लम्भुआ*
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में होली त्योहार के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान इन्द्रधनुष के तहत थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 102/ 20 धारा 60 EX ACT से सम्बन्धित अभियुक्त रमाकांत गिरी पुत्र चंद्रभूषण गिरी निवासी सूर्यभान पट्टी थाना लंभुआ सुलतानपुर को 10 लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*थाना कुडवार*
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में होली त्योहार के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान इन्द्रधनुष के तहत थाना कुडवार पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 91/ 20 धारा 60 EX ACT से सम्बन्धित अभियुक्त सुखलाल पुत्र स्वर्गीय राम अवध निवासी ग्राम कुड़ी यारा थाना कुड़वार सुल्तानपुर को 30 लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*थाना चांदा*
01. पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में होली त्योहार के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान इन्द्रधनुष के तहत थाना चांदा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 65/ 20 धारा 60 EX ACT से सम्बन्धित अभियुक्त झल्लू पुत्र सीताराम नि0 रघवा सोनावा थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर को 30 लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
02. पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान इन्द्रधनुष के तहत थाना चांदा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 26/20 धारा 363/366/376/120बी0 भा0द0वि0 व ¾ पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त 01. अर्जुन सोनी पुत्र मूलचंद नि0 उधरनपुर, 02. सलमान कुरैशी पुत्र रसीद अहमद नि0 एसीनगर कालोनी थाना को0 प्रथम जनपद गुडगांव को गिरफ्तार किया गया ।
*थाना को0नगर*
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में होली त्योहार के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान इन्द्रधनुष के तहत थाना को0नगर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 218/20 व 219/20 धारा 60 EX ACT से सम्बन्धित अभियुक्तों 01. सूरज जायसवाल पुत्र स्व0 राम आसरे जायसवाल निवासी- गोमती नगर कस्बा के0एन0आई0टी0, 02. अकरम पुत्र स्व0 बदरू निवासी अन्नू चौराहा थाना- को0नगर सुल्तानपुर को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*थाना हलियापुर*
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में होली त्योहार के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान इन्द्रधनुष के तहत थाना हलियापुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 28/20 व 29/20 धारा 60 EX ACT से सम्बन्धित अभियुक्तों 01. दीपू पुत्र स्नेही निवासी पिपरी हलियापुर, 02. प्रेम कुमार पुत्र हृदय राम निवासी पिपरी हलियापुर थाना- हलियापुर सुल्तानपुर को 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर 03 कुंटल लहन नष्ट किया गया ।
*थाना गोसाईगंज*
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में होली त्योहार के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान इन्द्रधनुष के तहत थाना गोसाईगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 76/20 धारा 60 EX ACT से सम्बन्धित अभियुक्त 01. तेज बहादुर पुत्र रामखेर नि0 उघडपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*थाना बल्दीराय*
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में होली त्योहार के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान इन्द्रधनुष के तहत थाना बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 40/ 20 व 41/20 धारा 60 EX ACT से सम्बन्धित अभियुक्तों 01. दान बहादुर पुत्र राम प्यारे नि0 पूरे जोधी मजरे बोझा, 02. सुनीता त्नी रामचन्दर नि0 पाराबाजार थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर को 35 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर 10 कुंटल लहन नष्ट किया गया ।
*151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही*
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना लम्भुआ से 03, थाना दोस्तपुर से 02, थाना करौंदीकला से 02, थाना कूरेभार से 04, थाना हलियापुर से 02, थाना बल्दीराय से 05, थाना को0देहात से 03, थाना को0नगर से 02, थाना जयसिंहपुर से 04, थाना गोसाईगंज से 02 कुल 29 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।