- Advertisement -

सुलतानपुर-लाॅकडाउन के कारण जिले के बॉर्डर सूरापुर में दिल्ली से मुगलसराय के लिये निकली दो बेटी को भेजवाया घर,मीडिया की सूचना पर सांसद PRO ने की पहल

सांसद मेनका गांधी के PRO ने की पहल पर दो परेशान बेटी पहुँची सकुशल घर

0 168

सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी के प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने आज मानवता की मिशाल पेश की। आज जब उनको पता चला कि दिल्ली से आ रही दो गाजीपुर की बेटियां लाॅकडाउन के कारण जिले की सीमा सूरापुर में परेशान है। तब उन्होंनें बेटियों से फोन पर वार्ता कर कहा आप बेफिक्र रहो आपको सकुशल घर पहुँचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करते है।

सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने जिला प्रशासन से वार्ता कर एवं ग्राम प्रधान राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ग्राम देवराजपुर , विकास खण्ड करौंदीकला की गाड़ी का पास बनवाकर दिल्ली से आई दो बेटियों को उनके घर पहुँचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की।

- Advertisement -

- Advertisement -

सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि दो बेटियां खुश्बू वर्मा उम्र 24 वर्ष एवं प्रीती वर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी जमानिया रेलवे स्टेशन , बजरंग कालोनी वार्ड 23 पं दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) जो
दिल्ली से आ रही थी। सुल्तानपुर से परिवहन निगम की बस पर गाजीपुर जाने के लिए बैठाई गई। सूरापुर सीमा पर जिला बार्डर सील होने के कारण पुलिस ने बस को वापस लौटा दिया।

आपको बता दें बस में सवार पचासों सवारियों ने पैदल ही सफर शुरू कर दिया। बस में दो बच्चियां भी थी।आगे के लिए साधन न होने से दोनों बच्चियां परेशानी महसूस कर रोने लगी। हिन्दुस्तान कार्यालय प्रभारी दिनेश दूबे को सूरापुर के क्षेत्रीय संवाददाता शीलेश बरनवाल ने मामले से अवगत कराया।हिन्दुस्तान के व्यूरो चीफ ने सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह से बात की। सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह ने गम्भीरता से मामले का संज्ञान लेते हुए वाहन पास बनवा कर देवराजपुर प्रधान राजेंद्र पांडेय के माध्यम से दोनों बालिकाओं को घर जमानिया पं दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) के लिए भेजा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.