- Advertisement -

सुलतानपुर-लाॅकडाउन के दौरान “नमो रसोई” में तैयार मोदी लंच पैकेट, प्रशासन के सहयोग से पहुँचायें जायेंगे जरूरतमंदो तक

0 135

सुलतानपुर। भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर कोई गरीब, मजदूर, किसान एवं श्रमिक भूखा न रहे इसके लिए लाॅकडाउन के दौरान “नमो रसोई” में तैयार मोदी लंच पैकेट प्रशासन के सहयोग से जरूरतमंदो तक पहुँचायें जायेंगे।

मंगलवार को “नमो रसोई एवं राहत सामग्री वितरण के जिला संयोजक” प्रवीन कुमार अग्रवाल के संयोजन एवं जिला अध्यक्ष डॉ आर. ए. वर्मा ,काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष राम चन्द्र मिश्र, संजय सोमवंशी , जिला मंत्री आशीष सिंह रानू आदि की उपस्थित में शहर के मारवाड़ी धर्मशाला में “नमों रसोई” केन्द्र का विधिवत शुभारंभ हुआ। इसके पूर्व अस्थाई रूप से रविवार को नमों रसोई का शुभारंभ गोमती अस्पताल परिसर में किया गया था।

- Advertisement -

- Advertisement -

भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आर. ए. वर्मा एवं पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं नमों रसोई व राहत सामग्री वितरण जिला संयोजक प्रवीन कुमार अग्रवाल ने बताया कि जरूरतमंदो तक भोजन भेजवाने के लिए आज शहर के सीताकुंड घाट स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में “नमो रसोई” का विधिवत शुभारंभ हो गया है । जिला अध्यक्ष डॉ आर. ए. वर्मा ने बताया की “नमों रसोई” के माध्यम से लाॅकडाउन के दौरान “मोदी भोजन पैकेट” तैयार कराकर एवं प्रशासन से विचार विमर्श कर उनके माध्यम व प्रमुख कार्यकर्ताओं के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक पहुँचाया जायेगा।

“नमों रसोई” के जिला संयोजक प्रवीन कुमार अग्रवाल ने बताया कि “नमों रसोई” में प्रतिदिन 300 मोदी भोजन पैकेट तैयार कराकर जरूरतमंद लोगों तक पहुँचाया जायेगा।श्री अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन से विचार विमर्श कर लंच पैकेट की संख्या घटाई- बढाई जायेगी। आवश्यकता पड़ने पर सवेरे का नाश्ता व शाम की चाय भी नमों रसोई केन्द्र पर बनाई जायेंगी। जरूरतमंदो तक मोदी राशन किट पहुँचाने की व्यवस्था भी जल्द सुनिश्चित की जायेगी।

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आर. ए. वर्मा , काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष राम चन्द्र मिश्र एवं पार्टी उपाध्यक्ष एवं नमों रसोई केन्द्र व राहत सामग्री वितरण प्रमुख प्रवीन कुमार अग्रवाल ने पार्टी के सभी जनप्रतिनिधियों , जिला पदाधिकारियों ,सक्षम लोगों व कार्यकर्त्ताओं का सहयोग के लिए आह्वान किया है।नमों रसोई सुचारु रूप से व व्यवस्थित चले इसके लिए पार्टी के जिला महामंत्री सुशील त्रिपाठी, पूर्व जिला महामंत्री संजय सिंह सोमवंशी , जिला मंत्री आशीष सिंह, दिनेश चौरसिया आदि निगरानी रखेंगे।पार्टी की मंशा है कि लाॅकडाउन के दौरान कोई भी भूखा न रहे और सभी जरूरतमंदो तक भोजन पहुँचाया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.