- Advertisement -

सुलतानपुर-लाॅक डाउन के साॅतवें दिन डीएम व एसपी ने नगर क्षेत्र का भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का लिया जायजा।

0 63

*लाॅक डाउन के साॅतवें दिन डीएम व एसपी ने नगर क्षेत्र का भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का लिया जायजा।*

- Advertisement -

सुलतानपुर 31 मार्च/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज नगर क्षेत्र का भ्रमण कर संपूर्ण भारत में 21 दिन का घोषित लॉक डाउन के साॅतवें दिन नगर में साफ सफाई व सेनेटाइजर एवं विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कलेक्ट्रेट से डाक खाना चैराहा पहुंचकर गंगा राम प्राविजन स्टोर खुला पाया, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दुकान बन्द करने के सख्त निर्देश दिये।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने शाहगंज चैराहा होते हुए चैक में आते-जाते लोगों से पूछ-ताॅछ की और सब को निर्देशित किया कि अनावश्यक रूप से रोड पर कोई न निकलें और घर पर ही रहे, लाॅक डाउन का शत-प्रतिशत अनुपालन करें। उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान गनेश चैरसिया किराना स्टोर चैक पहुंची, दुकान खुली पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल दुकान को बन्द कराया और दोबारा दुकान न खोलने की हिदायत दी। तत्पश्चात उन्होंने नगर के अधिकांशता मेडिकल स्टोर खुले पाये गये। सब सोशल डिस्टेन्स बनाकर दवा खरीद रहे थे। चैक से जी0एन0 रोड होते हुए हास्पिटल रोड, रूद्रनगर, नैना माता मन्दिर होते हुए रेलवे स्टेशन रोड का निरीक्षण किया। इसके पश्चात डीएम शालीमार गेस्ट हाउस(रैन बसेरा) निरीक्षण करने पहंुची जहां पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना नगर क्षेत्र का लाॅक डाउन अनुपालन का जायजा लेते हुए मौजूद थे। डीएम व एसपी का संयुक्त निरीक्षण में पाया कि आज यहां रूके हुए यात्री घर जाने के लिये जिद कर रहे थे, जिनकों डीएम व एसपी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति यहां अपने घर के लिये भागने की कोशिश करेगा अथवा कानून का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने गेस्ट हाउस में रूके सभी यात्रियों से अपील की कि आप सब धैर्य बनायें रखें। आप लोगों को कोरेन्टाइन में रखा गया है। आप सभी को खान-पान एवं रूकने के लिये व्यवस्था की गयी है। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आप लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। स्वास्थ्य परीक्षण कराने के पश्चात प्राउड टू प्रोटेक्ट सुलतानपुर (घर पर रहें, स्वस्थ्य रहें) नामक मुहर बायें हाथ के हथेली की ऊपरी हिस्से में लगायी जायेगी। इसके पश्चात आप सब को घर भेजा जायेगा, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि आप लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है और आप स्वस्थ्य हैं। कोरोना वायरस(कोविड-19) के बचाव हेतु शालीमार गेस्ट हाउस के प्रबन्धक/मालिक पप्पू रिजवान द्वारा बनवाये जा रहे मास्क कारखाने का निरीक्षण डीएम व एसपी द्वारा किया गया। पप्पू रिजवान द्वारा बताया गया कि 50000 मास्क बनवाकर जनपद में निःशुल्क वितरण कराया जायेगा, जिस पर अधिकारी द्वय द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करतेे हुए कहा गया कि कच्चे माल की कठिनाई होगी, तो उन्हें जरूर बतायें व्यवस्था करायी जायेगी। इसके पश्चात उ0प्र0 अपराध निरोधक समिति सुलतानपुर के अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह द्वारा 150 पैकेट आटा, चावल, दाल, नमक, मसाला आदि खाद्य सामग्री जरूरत मंद लोगों को डीएम व एसपी के माध्यम से वितरित किया।
——————————————-
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.