सुलतानपुर-शहीद भगत सिंह दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, जनपद के पहलवानों का रहा दबदबा-*
*सुलतानपुर-शहीद भगत सिंह दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, जनपद के पहलवानों का रहा दबदबा-*
VO-शहीद भगत सिंह दंगल प्रतियोगिता का आयोजन सुलतानपुर जनपद के कूरेभार ब्लॉक में पटना गांव के खेल मैदान में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।जिससे जनपद सुल्तानपुर,अम्बेडकर नगर,अयोध्या जिले के दर्जनों पहलवानों ने प्रतिभाग किया।पूरे खेल के दौरान सुलतानपुर जनपद का दबदबा कायम रहा फाइनल मुकाबले में सुल्तानपुर के मकबूल पहलवान ने अम्बेडकरनगर के जाहिद को करारी शिकस्त दे कर खिताब अपने नाम कर लिया।बिजेता पहलवान को 5100 रुपये व उपविजेता को2100 रुपये का नगद पुरुस्कार प्रदान किया गया।