- Advertisement -

सुलतानपुर-समस्त पेंशनरों को अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु कोषागार में उपस्थित होना अनिवार्य नहीं,दूरभाष नंबर से दे जानकारी-वरिष्ठ कोषाधिकारी

0 315

*समस्त पेंशनरों को अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु कोषागार में उपस्थित होना अनिवार्य नहीं-वरिष्ठ कोषाधिकारी।*
*पेंशनरों की सामान्य समस्याओं के निराकरण हेतु दूरभाष नं0 जारी।*

- Advertisement -

सुलतानपुर 21 मार्च/वरिष्ठ कोषाधिकारी वरूण खरे ने कोषागार सुलतानपुर से पेंशन प्राप्त करने वाले समस्त सम्मानित पेंशनरों को सूचित किया है कि संचारी रोग ‘‘कोरोना वायरस‘‘ कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत पेंशन सम्बन्धी सामान्य समस्याओं हेतु व्यक्तिगत रूप से कोषागार में उपस्थित होना अनिवार्य नहीं है।
उन्होंने कोषागार सुलतानपुर से पेंशन प्राप्त करने वाले समस्त पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों से अपील की है कि यथा सम्भव अपनी समस्याओं से कोषागार को उनके (वरिष्ठ कोषाधिकारी) मो0नं0-8765923685, सहायक कोषाधिकारी के मो0नं0-8765923688, लेखाकार पेंशन मो0नं0-9415091650 एवं लेखाकार पेंशन(आर्मी, अन्य प्रान्त एवं रेलवे) के मो0नं0- 9616814506 पर अवगत करायें, समस्याओं का निस्तारण कोषागार स्तर से 15 दिवस में करते हुए सम्बन्धित को कृत कार्यवाही से दूरभाष पर ही अवगत कराया जायेगा।
————————————————————–
जिला प्रशासन सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.