- Advertisement -

सुलतानपुर-होली त्यौहार के परिपेक्ष्य में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत DM/SP ने की पीस कमेटी की बैठक*

0 109


*सुलतानपुर-होली त्यौहार के परिपेक्ष्य में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत DM/SP ने की पीस कमेटी की बैठक*

- Advertisement -

आगामी होली त्यौहार के परिपेक्ष्य में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक को लेकर जिलाधिकारी सी इंदुमती सुलतानपुर व पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीना ने पंण्डित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में समस्त थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों /ग्राम प्रधान एवं सम्मानित व्यक्तियों से समस्या तथा सुझाव को सुना गया और उसका निराकरण के सम्बन्धित को आदेशित किया गया
पुलिस अधीक्षक ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये कहा कि *हर्षोल्लास से मिलकर त्यौहार को मनाएं। त्योहार में शराब की दूकानें पूरी तरह से बंद रहेगी। कोई भी नशा करके बाहर घूमता न मिले। किसी तरह के विवाद की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचना दें।होलिका दहन के समस्त स्थान का भली-भाँति निरीक्षण किया जाये,कहीं पर कोई विवाद हो तो उसका समाधान किया जाये। जिन-जिन थाना क्षेत्रो में पूर्व के वर्ष में कोई विवाद हुआ है उनका निरीक्षण किया जाये। विवाद में सम्मिलित व्यक्तियो के विरुद्ध निवारक कार्यवाही अमल में लाई जाये। जुलूस जिन-जिन मार्गो से होकर गुजरेगा उन मार्गो का निरीक्षण किया जाये। कही पर कोई अवराध न हो यदि कोई बिजली का तार या कोई अन्य वस्तु मार्ग मे अवरोध उत्पन्न कर रही है। तो उसका समाधान किया जाये। सभी प्वाइंटो पर पुलिस बल की तैनाती की जाये।*

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.