- Advertisement -

सुलतानपुर-76लाख के हुए दुरपयोग पर ग्राम प्रधान, सचिव,सचिव ग्राम विकास अधिकारी पर जिलाधिकारी ने थमाई नोटिस,ग्राम पंचायत सरकोड़ा का मामला

0 612

सुलतानपुर-76लाख के हुए दुरपयोग पर ग्राम प्रधान, सचिव,सचिव ग्राम विकास अधिकारी पर जिलाधिकारी ने थमाई नोटिस,ग्राम पंचायत सरकोड़ा का मामला

शौचालय निर्माण में मानक एवं विशिष्ट पालन करते हुए शासकीयधनराशि ₹76,56000 का दुरुपयोग किए जाने स्ट्रीट लाइट सोलर लाइट स्थल निर्माण हैंड पंप व अन्य विकास कार्यों में शासकीय धनराशी का दुरुपयोग किए जाने हेतु एवं कर्तव्यों का निर्वहन सुचारु रुप से ना किए जाने वित्तीय नियमों का पालन न किए जाने स्वच्छ भारत मिशन जैसी महत्वपूर्ण योजना को प्रभावित

- Advertisement -

- Advertisement -

ग्राम पंचायत सरकोड़ा विकासखंड कूरेभार में कराए गए कार्यो का स्थलीय सत्यापन जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा दिनांक 21 जनवरी 2020 को किया गया तथा आख्या पत्र संख्या 404 दिनांक 25 जनवरी 2020 द्वारा प्रस्तुत की गई सत्यापन के अनुसार ग्राम पंचायत सर कोडा में कराए गए शौचालय निर्माण में मानक एवं विशिष्ट पालन करते हुए शासकीयधनराशि ₹76,56000 का दुरुपयोग किए जाने स्ट्रीट लाइट सोलर लाइट स्थल निर्माण हैंड पंप व अन्य विकास कार्यों में शासकीय धनराशी का दुरुपयोग किए जाने हेतु एवं कर्तव्यों का निर्वहन सुचारु रुप से ना किए जाने वित्तीय नियमों का पालन न किए जाने स्वच्छ भारत मिशन जैसी महत्वपूर्ण योजना को प्रभावित किए जाने आदि के लिए प्रथम दृष्टया उत्तरदायित्व पाए जाने पर  ममता श्रीवास्तव ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सर कोड़ा विकासखंड कुड़वार एवं संबंधित पंचायत सचिव  रूबी साहू पंचायत सचिव ग्राम पंचायत अधिकारी रवि आनंद श्रीवास्तव तत्कालीन पंचायत सचिव ग्राम विकास अधिकारी सुभाष सिंह राम सुंदर गुप्ता ओम शिव राम तत्कालीन पंचायत सचिव ग्राम विकास अधिकारी को उत्तर प्रदेश पंचायत राज अधिनियम 1947 की धारा 95 16 में दिए गए प्रावधानों के अंतर्गत जिला मजिस्ट्रेट सुल्तानपुर के पत्र संख्या 1238 के अनुरूप 17 मार्च 2020 द्वारा कारण कारण बताओ नोटिस निर्गत की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.