- Advertisement -

सुलतानपुर-BS4 वाहनों का कराएं पंजीयन,नही तो 31 मार्च के बाद पंजीयन संभव नहीं -ARTO विभाग*

0 177


*सुलतानपुर-BS4 वाहनों का कराएं पंजीयन,नही तो 31 मार्च के बाद पंजीयन संभव नहीं -ARTO विभाग*

- Advertisement -

सहायक संभागीय परिवहन विभाग सुलतानपुर के आर आई वी ऐन चौधरी ने बताया कि Kबुधवार को एआरटीओ प्रशासन माला बाजपेयी की अध्यक्षता में द्वारा सभी डीलरों के साथ बैठक की गई जिसमें बताया गया कि वाहन क्रेताओं को यस यम यस भेज कर उनके वाहन का पंजीयन दिनांक 31 मार्च के पूर्व कराना सुनिश्चित करें।यदि किसी व्यक्ति के द्वारा नया वाहन bs4 खरीदा गया है एवं उसका पंजीयन अभी तक नहीं कराया गया है तो 31 मार्च 2020 तक उसका पंजीयन अवश्य करा लें क्योंकि 31 मार्च के बाद उक्त वाहन का पंजीयन नहीं होगा ऐसे वाहन स्वामी जिन्होंने अपने नए वाहन का अस्थाई पंजीयन करा लिया है को निर्देशित किया जाता है कि तत्काल परिवहन कार्यालय में उपस्थित होकर वाहन का स्थाई पंजीयन कराना सुनिश्चित करें 31 मार्च के उपरांत ऐसे वाहनों का पंजीयन किया जाना संभव नहीं होगा इस संबंध में परिवहन आयुक्त ने पूरे प्रदेश में पत्र जारी कर दिशा निर्देश दिया है फिलहाल जनपद सुलतानपुर में ऐसे 1007 वाहन हैं जिनका खरीदने के बाद वाहन स्वामी द्वारा पंजीयन नहीं कराया गया है ।इस बात की जानकारी गुरुवार को RI VN चौधरी ने दी।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.