- Advertisement -

सुलतानपुर- SP निर्देशन पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत हुई कार्यवाही

0 242

*प्रेस नोट*
*दिनांक 16.03.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य*

*थाना-कोतवाली देहात*

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक  सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-कोतवाली देहात पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त जगन्नाथ पुत्र स्व0राम गुलाम निवासी-नरायनपुर,थाना-कोतवाली देहात,जनपद-सुलतानपुर को मय 500 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-96/20 धारा-8/20 NDPS ACT पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया।

*थाना-कादीपुर*

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक  सुलतानपुर के निर्देशन में द्वारा चलाए जा रहे अपराध के रोकथाम व अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना-कादीपुर पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी अभियुक्त अंकित पुत्र रामशंकर निवासी-भूपतिपुर,थाना-कादीपुर,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।

*थाना-कोतवाली नगर*

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में द्वारा चलाए जा रहे अपराध के रोकथाम व अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना-कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 01.सन्तलाल सोनी पुत्र शिवमुर्ति निवासी- 112 रोहट्टा गली चौक, थाना-कोतवाली नगर,जनपद-सुलतानपुर 02.राजेश सोनी पुत्र गोर्वधन सोनी निवासी-224 ठठरी बाजार चौक, थाना-कोतवाली नगर,जनपद-सुलतानपुर को होली मिलन समारोह में हर्ष फायरिंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर मु0अ0सं0-238/20 धारा-336भा0द0वि0 व 27/30 A ACT पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया।

*151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही*

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कूरेभार से 02,थाना-जयसिंहपुर से 02,थाना-चांदा से 01,थाना-बल्दीराय से 02,थाना-कोतवाली देहात से 01 कुल 08 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.