सुल्तानपुर- अतिविष्टि से बीते 1 मार्च से आज 13 मार्च तक कितनी हुई जनहानि, किसको मिला मुवावजा,देखे पूरी रिपोर्ट
सुल्तानपुर- बीते 1 मार्च से आज 13 मार्च तक हुई अतिविष्टि और ओलविष्टि से अब तक 2 व्यक्तियों की हुई जनहानि। इस अतिविष्टि और ओलविष्टि में 2 पशुओं की गई जान। 2291 किसानों की करीब 255.065 हेक्टेयर फसलें हुई प्रभावित। एसडीएम और तहसीलदार को 24 घंटे के भीतर राहत कार्य पहुंचाने के डीएम सी इंदुमंती ने दिया निर्देश। सदर तहसील के प्रतापपुर के 45 वर्षीय रामदेव का 5 मार्च को दीवार गिरने से हुई थी मौत। बल्दीराय तहसील के नरसड़ा निवासी 23 वर्षीय दिव्यांग सुरेंद्र कुमार की हुई है मौत। सीएम योगी के निर्देश पर डीएम ने 4-4 लाख लाख की मुवाब्जा राशि परिजनों को सौंपी।