- Advertisement -

अमेठी-गांव गांव गली गली छोटे बड़े बजार मे मिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को समर्थन

0 576

/अमेठी-गांव गांव गली गली छोटे बड़े बजार मे मिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को समर्थन-आज पूरे भारत देश मे कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अह्वान पर अमेठी की जनता का पूरा समर्थन मिला दिखाई दे रहा है।गांव की गलियों मे सन्नाटा छाया हुआ है वही सुनसान सड़कें देखने को मिल रही।

- Advertisement -

V/O-अमेठी जिले विकास खण्ड संग्रामपुर आज तक मां कालिकन देवी का मुख्य द्बार नही बंद हुआ लेकिन आज इस महामारी के चलते यह द्वार बंद किया गया कालिकन धाम की सारी दुकानों मे ताला बंद दिखाई दिया वही विशेषरगंज मे सुनसान गलियों को देखने को मिल रहा है।संग्रामपुर और प्रतापगढ़ सीमा पर स्थित बाजार बड़गांव और डेवडसा भी मोदी का पूर्ण समर्थन किया है यही स्थिति ठेंगहा और टीकरमाफी आश्रम और बाजार मे देखने को मिल रही है टीकर बाजार मे टीकर माफी चौकी की गाड़ी दिखाई दी आगे।विकास खण्ड भादर मे भादर बाजार पीपरपुर और दुर्गापुर मे चौराहा रखवाली करते होमगार्ड दिखे फैजाबाद और इलाहाबाद रेलवे लाइन पर सुबह से एक मालगाड़ी के लिये क्रासिंग पर फटकी बंद करनी पड़ी अमेठी रेलवे स्टेशन पर केवल तीन गाड़ियां आई जिसमें पद्मावत एक्सप्रेस और साकेत पंजाब मेल है लेकिन बस स्टेशन खाली दिखाई दे रहा है केवल उपजिलाधिकारी अमेठी की गाड़ी दौड़ती नजर आ रही है केशवपुर ग्राम सभा के बीचों-बीच एक भी जनता नहीं हो रहा था एक व्यक्ति से पूछा गया तो पता चला कि कि मोदी जी के आह्वान पर यह दृश्य देखने को मिला है।वही जगदीशपुर, मुसाफिरखाना, तिलोई, गौरीगंज मुख्यालय, बजारशुक्ल आदि जगहों पर भी जनता कर्फ्यू का असर दिखा।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.