- Advertisement -

अयोध्या-आई टी आई उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों के लिए अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग जा रही है होने,अधिक जानकारी के लिए देखे पूरी रिपोर्ट

0 241

*कार्यालय – संयुक्त निदेशक ( प्रशिक्षण एवं शिशिक्षु ) अयोध्या मंडल, अयोध्या*
*************************
*सार्वजनिक – सूचना*
—————————————-

अयोध्या-आई टी आई उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों के लिए अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग जा रही है होने,अधिक जानकारी के लिए देखे पूरी रिपोर्ट
*संयुक्त निदेशक*  के निर्देशानुसार
________________________
दिनांक *20.03.2020* को
*राजकीय आई टी आई ( फैजाबाद) अयोध्या* में
—————————————-
*न्यू हालैण्ड ( इण्डिया ) प्राइवेट लिमिटेड* ( CNH INDUSTRIAL INDIA ( India ) PVT. LTD. )
*(न्यू हालैण्ड ट्रैक्टर्स) , ग्रेटर नोएडा * ( उत्तर प्रदेश ) द्वारा * व्यवसाय- इलेक्ट्रिशियन , फिटर, मशीनिष्ट , टर्नर , मैकेनिक डीजल, ट्रैक्टर मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल एवं पेन्टर के आई टी आई उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों के लिए अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग का अवसर* उपलब्ध कराया जा रहा है –
———‐‐——,———————-
1 – पद – *अप्रेंटिस ट्रेनी*
—————————————-
2 – स्टायपेंड- *11500/-*
—————————————-
*कैन्टीन , यूनिफार्म एवं ट्रान्सपोर्ट* की नि:शुल्क ( *Free*) सुविधा ।
—————————————-
3 – आयु – *18 से 24 वर्ष*
—————————————-


*सुलतानपुर-BS4 वाहनों का कराएं पंजीयन,नही तो 31 मार्च के बाद पंजीयन संभव नहीं -ARTO विभाग*

- Advertisement -

- Advertisement -

इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त प्रमाण पत्रों , *रिज्यूम* एवं फोटो के साथ दिनांक – *20 मार्च 2020 को समय *प्रातः 9:00 बजे* *राजकीय आई टी आई, अयोध्या* में आयोजित उपरोक्त कैम्पस में उपस्थित होकर इस कैम्पस का लाभ उठाएं।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें-
*एच एन शुक्ला* प्रभारी ( शिशिक्षु एवं प्लेसमेंट ) राजकीय आई टी आई ,अयोध्या मंडल, अयोध्या ।
*9451535454*
आज्ञा से,
*डी के सिंह*
संयुक्त निदेशक ( प्रशि/ शिक्षु)

 


*सुलतानपुर-अब PRD जवान भी संभाल रहे हैं जिम्मेदारी चाहे यातायात हो या हो बैंक की जिम्मेदारी,देखे रिपोर्ट*

Leave A Reply

Your email address will not be published.