- Advertisement -

यूपी/अमेठी-कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लोगों ने घरों में बजाए शंख

0 203

यूपी/अमेठी-कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लोगों ने घरों में बजाए शंख

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

जिले में शाम 5:00 बजे से सभी लोग अपने घरों में थाली ,ताली व शंख के साथ डमरू व घंटी भी बजाते दिखे लोग अपने घरों में व घर के बाहर लोगो ने अजब गजब कारनामे करते दिखे इसमें बूढ़े बच्चे के साथ सभी वर्ग के लोग दिखे माँ कालिका धाम में पुजारी श्री महाराज ने शंख के साथ डमरू व घंटी भी बजाते हुए देश को एक सदेश दिया।

- Advertisement -

संग्रामपुर विकास खण्ड के विभिन्न गांवों में जैसे ठेंगहा रानीपुर,कालिका धाम,विशेषरगंज,पूरे भिच्छुक मिश्र का पुरवा,बनबीरपुर, अमेठी के गांवों में सभी घरों में शंख के साथ डमरू व घंटी भी बजाते लोग दिखाई दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.