- Advertisement -

यूपी/अमेठी-दिनांक 12 मार्च 2020 के बाद बाहर से आने वाले व्यक्ति कंट्रोल रूम नंबर पर दे सूचना

0 378

यूपी/अमेठी-दिनांक 12 मार्च 2020 के बाद बाहर से आने वाले व्यक्ति कंट्रोल रूम नंबर पर दे सूचना

कंट्रोल रूम नंबर- 05368-244577, 6394802956, 9936534636

चंदन दुबे की रिपोर्ट

शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि जनपद अमेठी में दिनांक 12 मार्च 2020 के बाद बाहर से आने वाले व्यक्ति जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम नंबर- 05368-244577, 6394802956, 9936534636 पर अपनी सूचना तत्काल उपलब्ध करा दें।यदि बाहर से आने वाले व्यक्तियों द्वारा उक्त नंबर पर सूचना नहीं दी जाती है और उसके बाद उनमें कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं या उनसे अन्य व्यक्ति संक्रमण के शिकार होते हैं तो उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी।

- Advertisement -

- Advertisement -

जिलाधिकारी ने ऐसे समस्त व्यक्तियों से अपील करते हुए कहा है कि जो व्यक्ति दिनांक 12 मार्च 2020 को बाहर से जनपद आए हैं वह अपनी सूचना तत्काल कंट्रोल रूम नंबर को दें।

ये सूचना जिला सूचना कार्यालय अमेठी द्वारा जारी किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.