यूपी/अमेठी-बाहर शहर से आ रहे लोगो की छिड़ा बॉर्डर पर की गई स्कैनिंग ल,चुस्त दुरुस्त दिखी पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए थाना क्षेत्र पीपरपुर के छिड़ा बॉर्डर पर गैर प्रांत से रविवार को आये परदेसियों को छिड़ा बॉर्डर पर रोककर थानाध्यक्ष पीपरपुर रविंद्र सिंह,चौकी प्रभारी रामगंज बसंत राम कुशवाहा सहित पुलिस की टीम सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अजय मिश्रा और उनके सहयोगी स्टाफ ने स्कैनिंग किया जिसमें ग्राम पंचायत अग्रेसर के पांच, भागीपुर के दो,ढेमा के एक टोटल 8 व्यक्ति मिले जिनकी स्कैनिंग की गई है फिलहाल इन सभी लोगों पर 2 सप्ताह कड़ी नजर रखने की जरूरत है जिम्मेदार लोग सावधानी से और गांव के आसपास के सभी लोग ध्यान दें खुद बचे परिवार को भी बचाएं।
थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर अजय मिश्रा ने कहा कि ये जो बाहर से आये लोग हैं इनसे 2 सप्ताह तक बचाव किया जा ताकि जिससे यह संक्रमण व्याप्त न हो।