- Advertisement -

सुलतानपुर-अभियान इन्द्रधनुष के तहत जनपद की पुलिस ने की कार्यवाही, देखे पूरी रिपोर्ट

0 245

*प्रेस नोट*
*दिनांक 09.03.2020 जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य*

*थाना लम्भुआ*
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान इन्द्रधनुष के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ महोदय के निर्देशन मे थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा मुखविर खास की सूचना पर थाना मे पंजीकृत मु0अ0सं0 106/2020 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट मे अभि0 ह्रदय राम पुत्र राम सुमेर निवासी ग्राम गौतमपुर सरैया थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर को 1 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त – 1.अभियुक्त ह्रदय राम पुत्र राम सुमेर निवासी ग्राम गौतमपुर सरैया थाना लम्भुआ जिला सुलतानपुर उम्र 48 वर्ष
गिरफ्तारी का स्थान –चौकिया रोड़ क्रासिंग से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम –
1.-उ0नि0 भरत सिह
2.का0 इस्लामुद्दीन

- Advertisement -

*थाना बल्दीराय*

01. पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान इन्द्रधनुष के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं क्षेत्राधिकारी बल्दीराय महोदय के निर्देशन मे थाना बल्दीराय पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 387/19 धारा 147/148/149/308/436/336/323/504/506 भा0द0वि0 मे इन्दर उर्फ इन्द्रजीत पुत्र हीरालाल नि0 पडरे थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

02. पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बल्दीराय पुलिस द्वारा चार नफर वारंटी 1. अमर बहादुर यादव पुत्र सुखराज 2. कमला प्रसाद पुत्र माता प्रसाद 3.धर्मेंद्र पुत्र जगदंबा प्रसाद निवासी गढ़ ग्राम पिरई आदमपुर थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर 4. पंकज यादव पुत्र रामकेवल यादव निवासी पुरे पीर मजरे निशा सेन थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।

03. पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बल्दीराय पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 42/20 धारा 13 जुआ अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्तों 1. मुकेश 2. अनिल पुत्रगण लालबहादुर शर्मा 3. संदीप पुत्र धर्मराज 4. प्रवीण कुमार पुत्र रामजी अग्रहरि नि0गण कस्बा व थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।

*थाना गोसाईगंज*

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी मे गूंगे उर्फ शिवप्रसाद पुत्र बंशीलाल नि0 जोली मीरगंज थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।

*थाना कुडवार*

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कुडवार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 12/19 धारा 363 भा0द0वि0 से संबंधित अपहृत लड़का रजा मुराद पुत्र मोहम्मद इसरार निवासी चका बभवनवा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह द्वारा सकुशल बरामद किया गया ।

*थाना हलियापुर*

पुलिस अधीक्षक  सुलतानपुर के निर्देशऩ में होली त्योहार के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान इन्द्रधनुष के तहत थाना हलियापुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 30/20 धारा 60 EX ACT से सम्बन्धित अभियुक्तों 01. राम कुमार पासी पुत्र बीपत थाना- हलियापुर सुल्तानपुर को 15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।

*151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही*

पुलिस अधीक्षक  सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना बल्दीराय से 01, थाना कुडवार से 03, थाना करौंदीकला से 02, थाना को0देहात से 03 कुल 09 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

 

*सुलतानपुर थाना बल्दीराय पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य*
थाना बल्दीराय में जव्वाद हुसैन पुत्र आगा खां द्वारा थाना स्थानीय पर दिनांक 02.03.2020 को रवाव फातिमा उम्र करीब 24 वर्ष के गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी । जिसकी तलाश में बल्दीराय पुलिस टीम अथक प्रयास करते हुए ग्राम रसूलपुर पहुंची तो हूबहू उक्त गुमशुदा महिला से मिलती-जुलती औरत दिखाई दी । जिसको आवेदक द्वारा दिए गए फोटो से मिलान करने पर वही लड़की प्रतीत हो रही थी । जिसका नाम पूछने पर अपना नाम रवाव फातिमा बता रही थी तथा देखने में मंदबुद्धि की प्रतीत हो रही थी । जिसे महिला कॉन्स्टेबल मधु वर्मा की सुपुर्दगी में देकर थाने स्थानीय पर लाया गया तथा उसके परिजन जव्वाद हुसैन को जरिए दूरभाष अवगत कराकर थाने बुलवा कर उसके पिता की सुपुर्दगी में दिया गया । परिजनों के द्वारा थाना बल्दीराय पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई ।

*पुलिस टीम*
01. उ0नि0 महेन्द्र सरोज थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
02. का0 हरिप्रसाद विक्रम थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
03. का0 हेमराज थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
04. म0का0 मधु पाण्डेय थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.