सुलतानपुर-कुड़वार पुलिस के सक्रियता से 4लोग गिरफ्तार, होली के दिन आकस्मिक विवाद में हुई थी घटना,पुलिस ने किया खुलासा*
*सुलतानपुर-कुड़वार पुलिस के सक्रियता से 4लोग गिरफ्तार, होली के दिन आकस्मिक विवाद में हुई थी घटना,पुलिस ने किया खुलासा*
[: सुल्तानपुर जनपद में होली के दिन आकस्मिक विवाद में हुई थाना कुड़वार में मारपीट हुआ असलहे से फायर की घटना पर पुलिस ने बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में खुलासा किया अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है आगे की कार्यवाही जारी है
पुलिस ने मीडिया से मुलाकात कर जारी किया प्रेस नोट
प्रेस नोट
जनपद-सुलतानपुर दिनांक 11.03.2020
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना कुडवार पुलिस टींम की सक्रियता द्वारा थाना कुडवार में पंजीकृत मु0अ0सं0 98/20 धारा 147/148/149/307/323 भादवि से संबन्धित अभियुक्तों 01. चन्द्रभूषण उर्फ लिटिल पुत्र गोरखनाथ उर्फ लाल सिंह 02. HS.No. 128A लवकेश भूषण उर्फ सोनू उर्फ मोनू पुत्र गोरखनाथ 03. रवि सिंह उर्फ अमूल पुत्र विजय बहादुर सिंह निवासीगण- रवानिया पश्चिम थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर 04. इन्द्रेश तिवारी पुत्र जटाशंकर तिवारी निवासी चौबहा थाना सरपतहा जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया ।
नाम पता अभियुक्त – –
01. चन्द्रभूषण उर्फ लिटिल पुत्र गोरखनाथ उर्फ लाल सिंह निवासी- रवानिया पश्चिम थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
02. HS.No. 128A लवकेश भूषण उर्फ सोनू उर्फ मोनू पुत्र गोरखनाथ निवासी- रवानिया पश्चिम थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
03. रवि सिंह उर्फ अमूल पुत्र विजय बहादुर सिंह निवासी- रवानिया पश्चिम थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
04. इन्द्रेश तिवारी पुत्र जटाशंकर तिवारी निवासी चौबहा थाना सरपतहा जनपद जौनपुर
बरामदगी–
1. एक अदद सफेद रंग की सफारी बिना नम्बर की
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास –
1. इन्द्रेश तिवारी पुत्र जटाशंकर तिवारी निवासी चौबहा थाना सरपतहा जनपद जौनपुर
मु0अ0सं0- 1010/18 धारा 307/302/115/419/420/464/468 भा0द0वि0 थाना को0नगर सुलतानपुर
02. HS.No. 128A लवकेश भूषण उर्फ सोनू उर्फ मोनू पुत्र गोरखनाथ निवासी- रवानिया पश्चिम थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
मु0अ0सं0- 1054/06 धारा-302 भा0द0वि0 व 3(2) यू0पी0 गुण्डा एक्ट थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
मु0अ0सं0- 1110/06 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
मु0अ0सं0- 575/07 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
मु0अ0सं0- 408/17 धारा-379/411 भा0द0वि0 थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
मु0अ0सं0- 67/09 धारा-384/323/504/506 भा0द0वि0 थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी
मु0अ0सं0- 534/19 धारा-323/504/506 भा0द0वि0 थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
03. चन्द्रभूषण उर्फ लिटिल पुत्र गोरखनाथ उर्फ लाल सिंह निवासी- रवानिया पश्चिम थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
मु0अ0सं0- 534/19 धारा-323/504/506 भा0द0वि0 थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
04. रवि सिंह उर्फ अमूल पुत्र विजय बहादुर सिंह निवासी- रवानिया पश्चिम थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
मु0अ0सं0- 534/19 धारा-323/504/506 भा0द0वि0 थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 अजय प्रताप यादव प्रभारी SOG टीम जनपद सुलतानपुर
2. थानाध्यक्ष अरविन्द पाण्डेय थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
3. उ0नि0 शस्त्राजीत प्रसाद थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
4. उ0नि0 राणाप्रताप सिंह थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
5. हे0का0 मो0 सलीम थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
6. हे0का0 मो0 जावेद थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
7. का0 अनुराग सिंह सर्विलांस टीम जनपद सुलतानपुर
8. का0 हेमंत यादव SOG टीम जनपद सुलतानपुर
9. का0 विकास सिंह SOG टीम जनपद सुलतानपुर
10. का0 सुशील शुक्ला SOG टीम जनपद सुलतानपुर
11. का0 सुन्दर सिंह थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
12. का0 पंकज कुमार थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
सादर अवगत कराना है कि दिनांक 10.03.2020 को थाना-कुड़वार जनपद सुलतानपुर के अन्तर्गत घटित घटना के सम्बन्ध में मजरुब हीरालाल यादव की आज दौराने ईलाज अस्पताल में मृत्यु हो गयी है। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अभियुक्त -01. चन्द्रभूषण उर्फ लिटिल पुत्र गोरखनाथ उर्फ लाल सिंह निवासी- रवानिया पश्चिम थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर 02. HS.No. 128A लवकेश भूषण उर्फ सोनू उर्फ मोनू पुत्र गोरखनाथ निवासी- रवानिया पश्चिम थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर 03. रवि सिंह उर्फ अमूल पुत्र विजय बहादुर सिंह निवासी- रवानिया पश्चिम थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर 04. इन्द्रेश तिवारी पुत्र जटाशंकर तिवारी निवासी चौबहा थाना सरपतहा जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है व शेष अभियुक्त कि गिरफ्तारी हेतु स्वाट टीम व पुलिस की टीम बनाकर लगातार दबिश दी जा रही है। कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।