- Advertisement -

सुलतानपुर-कूरेभार के समाजसेवी प्रधान मो असलम के निःसहाय गरीब व बेसहारा परिवारो की की जा रही मदद पर थानाध्यक्ष ने की तारीफ़,

कूरेभार कस्बे में समाजसेवी व प्रधान मो असलम खान सहित दर्जनों समाजसेबियों ने क्षेत्र की जनता की हर सम्भव मदद करने का बीडा उठाया है ।

0 320

सुलतानपुर-कूरेभार के समाजसेवी प्रधान मो असलम के निःसहाय गरीब व बेसहारा परिवारो की की जा रही मदद पर थानाध्यक्ष ने की तारीफ़,

♦-कूरेभार कस्बे में समाजसेवी व प्रधान मो असलम खान सहित दर्जनों समाजसेबियों ने क्षेत्र की जनता की हर सम्भव मदद करने का बीडा उठाया है ।

♦-थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद शुक्ला ने इस कार्य की प्रसंशा करते हुए कहा कि संकट की घड़ी में लोगों की मदत करना पुलित कार्य है।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर-कोरोना महामारी के चलते देश मे जारी 21 दिन के लॉक डाउन से निपटने के लिए सरकार के कदम से कदम मिलते हुए समाजसेबी भी आगे आ रहे है।इस संकट में सबसे अधिक परेशानियां मजदूरों के सामने खड़ी हो रही है।काम धंधा बंद होने के चलते इन पर रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।कूरेभार क्षेत्र के निःसहाय गरीब व बेसहारा परिवारो की मदद के लिए समाजसेवियों ने लोगो के सहयोग में आटा चावल दाल चीनी तेल मसाला आदि सामाग्री का पैकेट तैयार जरूरत मंद लोगों को पहुँचा रहे है।
कूरेभार कस्बे में समाजसेवी व प्रधान मो असलम खान सहित दर्जनों समाजसेबियों ने क्षेत्र की जनता की हर सम्भव मदद करने का बीडा उठाया है ।उन्होंने रविवार को क्षेत्र के दर्जनों बेसहारा मजदूरों के परिवारो को खाद्य सामाग्री पैकेट थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद शुक्ला व अपने सहयोगियों के हाथ बटवाया ।कूरेभार क्षेत्र में घुमन्तू बस्ती में रह रहे दर्जन भर से अधिक लोगो को बाटी सामग्री। खाद्य सामाग्री बाटने वाले लोगो में समाजसेबी छोटेलाल कसौधन,कानूनगो आनंद प्रकाश सिंह, मेराज अहमद,मो नईम,मो0 अशरफ खान, मो कलीम खान,मो आदिल असलम आदि लोग मौजूद रहे ।वही इन बस्तियों में मास्क भी समाजसेवी द्वारा बंटवाया गया ।वही थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद शुक्ला ने इस कार्य की प्रसंशा करते हुए कहा कि संकट की घड़ी में लोगों की मदत करना पुलित कार्य है। इस अवसर पर उप निरीक्षक केपी वर्मा कांस्टेबल संजय सिंह व अन्य सिपाही गण भी मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.