- Advertisement -

सुलतानपुर-कूरेभार पुलिस का ऐसा भी है चेहरा, देखे पूरी रिपोर्ट,

कूरेभार कस्बे में सड़क के किनारे तम्बू तान कर डलिया बना कर अपना जीवन यापन कर रहे गरीब लोगो को थानाध्यक्ष दुर्गाप्रसाद शुक्ला ने राशन की उचित व्यवस्था कर पहुँच गए

0 391

सुलतानपुर-कूरेभार पुलिस का ऐसा भी है चेहरा, देखे पूरी रिपोर्ट,*पुलिस का एक चेहरा ऐसा भी,कूरेभार पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल*

कूरेभार कस्बे में सड़क के किनारे तम्बू तान कर डलिया बना कर अपना जीवन यापन कर रहे गरीब लोगो को थानाध्यक्ष दुर्गाप्रसाद शुक्ला ने राशन की उचित व्यवस्था कर पहुँच गए

- Advertisement -

सुल्तानपुर -कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वाहन पर पूरे देश हुए 21 दिनों की लॉक डाउन पर कूरेभार कस्बे में सड़क के किनारे तम्बू तान कर डलिया बना कर अपना जीवन यापन कर रहे गरीब लोगो को थानाध्यक्ष दुर्गाप्रसाद शुक्ला ने राशन की उचित व्यवस्था कर पहुँच गए सड़क के किनारे डलिया बना रहे लोगो के पास ।

- Advertisement -


*सुलतानपुर- “मैं मां बनने वाली है और घर में खाने पकाने के लिए कुछ नहीं है”112 नंबर पर हुई सूचना,पुलिस ने राशन उपलब्ध करा कर खाने बनाने की व्यवस्था कराई गई,पति हैं मेरठ में बच्चे है साथ*

 

 

थानाध्यक्ष दुर्गाप्रसाद शुक्ला ने कहा आप लोग घबराये नही ।गरीब परिवारों को राशन देते हुए कहा कि अपना और अपने बच्चे का ध्यान रखे, घर मे रहे सुरक्षित रहे, किसी भी तरह की दिक्कत हो कूरेभार पुलिस सभी क्षेत्र वाशियो के 24 घण्टे मुस्तैद खड़ी है,आप सभी लॉक डाउन के नियमो का पालन करे,खुद सुरक्षित रहे समाज को सुरक्षित करे।

*सुलतानपुर-रास्ते में फँसे हैं तो 112 पर करें काल,सड़कों पर पैदल यात्रा कर रहे या फंसे हुए लोगों के बारे में 112 को सूचित करें,करें मदद* https://kdnewslive.in/?p=11777

इस मौके पर उपनिरीक्षक कमलेश दुबे , मिर्दुल मयंक पाण्डेय व हमराही समेत कई लोग मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.