- Advertisement -

सुलतानपुर-पुलिस अधीक्षक ने “कोरोना वार ” में लड़ रहे है सभी डॉक्टर,अधिकारी,कर्मचारी को कहा “आल दा बेस्ट”,जनपद की पुलिस ने जनता कर्फ्यू के दौरान वांक्षित अभियुक्तों पर की कार्यवाही, देखे पूरी रिपोर्ट

0 338

सुलतानपुर-जनपद की पुलिस ने जनता कर्फ्यू के दौरान भी की कार्यवाही, देखे पूरी रिपोर्ट

प्रेस नोट

- Advertisement -

दिनांक 22.03.2020 जनपद सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य

थाना गोसाईगंज
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी सफीक उर्फ मोटू पुत्र शहामत निवासी ग्राम सेमरी दरगाह थाना गोसाईगंज सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

- Advertisement -

थाना बल्दीराय

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बल्दीराय पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 286/19 धारा- 498a, 304b आईपीसी एवं 3/4 डीपी एक्ट से सम्बंधित वांछित अभियुक्त 1- रोहित पुत्र रामचंद्र 2- रामचंद्र पुत्र रामपाल निवासी ग्राम मऊ थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

*4th वीक कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एसपी ने मांगा जनता से सहयोग*
*एसपी शिव हरि मीना ने दिया आम जनता को सन्देश*
जनपद सुल्तानपुर के सभी सम्मानित साथियों से अनुरोध है कि *फोर्थ वीक कोरोना वायरस को लेकर सबसे ज्यादा सवेदनशील है।* अतः सभी लोग अपनी सुरक्षा का ध्यान रखे । अब तक आप सब के सहयोग के कारण जनपद सुल्तानपुर की इस पावन भूमि को कोरोना वायरस छू भी नही पाया है। और आगे भी आपकी हिम्मती, हौसले,और किसी भी परिस्थिति से लड़ने के आपके जज़्बे के कारण छू भी नही पायेगा।अतः इस पावन भूमि के सभी सम्मनित जन गण से अनुरोध है कि जनता कर्फ्यू में अपने घरों में बने रहे,ओर दुसरो से भी अनुरोध करें कि वो घरो में रहे, ।बचाव ही उपचार है।अब तक आपके सहयोग के प्रीति ह्रदय से आभार।किन्तु यह सहयोग हमे निरंतर मिलता रहे आपके इसी सहयोग की अपेक्षा मे पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर

 

 

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर ने “कोरोना वार ” में लड़ रहे है सभी अधिकारी कर्मचारी को “आल दा बेस्ट”
सबसे पहले सभी मेडिकल डॉक्टर जो दे रहे अपना बेस्ट
उनको सैल्यूट और आल थे बेस्ट ।
उन्हें पता कि वायरस का डर हर समय होगा ।
परिवार की और देखकर चलने से पहले एक दबाव होगा ।
उन्हें पता है संसाधन है कम
तो मरीजों की उम्मीदों का भी दबाव होगा
फिर भी जितने का है जज्बा तो मेरा पहला सलाम इन मेडिकल स्टाफ को होगा।
दूसरा सलाम मेरा प्रशासन पुलिस की टीमों को होगा।
जानते है कि उनका काम बडा मुश्किल होगा ।
हर जरूरत के सामान की सप्लाई की चिंता होगी।
मरीजों को समझने समझाने के भूमिका होगी ,
सबको मनाना होगा सोशल distanting के लिए
पर खुद को सबके बीच में खड़े करना होगा ।
में कल से देख रहा हूं उनकी बिना मास्क गस्त लगाते हुए ,
उनको ऐसे देखकर उनके परिवार का सोचो ,
हाल क्या होगा ।
उन सभी को मेरा सल्यूट एंड आल दा बेस्ट ।
बैंक कर्मियों को भी मेरा सलाम होगा ।
हर जरूरी काम को चलाते हुए हाथ उनका ही होगा ।
संकर्मित नोटों को छूते हुए
बस देश के उम्मीदों का उन्हें ध्यान होगा ।
सफाई कर्मियों को सलाम अलग से होगा।
सब गंदगी को साफ करने का काम उनका होगा ।
हर संक्रमण से उनका सामना होगा ,
उम्मीद है सभी का सहयोग उनके साथ होगा ।
मनोबल कम ना ही मेरे सैनिकों का
सबसे बड़ा सलाम उन्हें होगा ।सब बॉर्डर सील कर कोरोना को रोकने का काम उनका होगा ,
२४ घंटे नजर लगाकर देखना होगा ।
हर कोई ना डरे देश में
इसीलिए उन्हें बॉर्डर पर डटना होगा ।
आखिरी सलाम उन सभी देशवासियों को ,
जिनके जिम्मे दिहाड़ी खोने वालों को बचाने का जिम्मा होगा ।
मत खाइए पीजिए बाहर उनके दुकान से
पर उन्हें सहयोग कीजिए आपस में ,
तभी देश खुलने पर वह आपकी सेवा में खड़ा होगा ।
सतर्क रहे सुरक्षित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.