- Advertisement -

सुलतानपुर-जनपद में जनगणना-2021 का कार्य होने वाला है शुरू, प्रशिक्षण का कार्य हुआ शुभारम्भ

0 285

*जनगणना-2021 का कार्य कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जनगणना प्रशिक्षण का हुआ शुभारम्भ।*

- Advertisement -

सुलतानपुर 17 मार्च/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती के दिशा निर्देशानुसार जनपद में जनगणना-2021 के कार्य को कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु आज अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी व जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी/नोडल अधिकारी(जनगणना) पन्नालाल द्वारा स्थानीय आईटीआई पयागीपुर में मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया, जिसमें जनगणना से सम्बन्धित विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं की जानकारी मास्टर ट्रेनरों को दी गयी।
जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी/नोडल अधिकारी(जनगणना) श्री लाल ने बताया कि यह प्रशिक्षण आज 17 मार्च से 21 मार्च तक एक हाल में तथा 23 मार्च से 27 मार्च तक आईटीआई पयागीपुर दो हाल में प्रशिक्षण चलेगा। आज प्रशिक्षण के दौरान 30 प्रतिभागी/मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि जनगणना निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ से आए प्रदेश स्तर के मास्टर ट्रेनर/संाख्यिकीय अनुवेशक शैलेश कुमार शर्मा द्वारा जनगणना-2021 के प्रथम चरण के मकान सूचीकरण और मकानों की गणना के लिये जानकारी प्रति दी गयी। साथ ही साथ जगदीश यादव, राम कुमार तथा पंकज कुमार सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी/जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण जनपद के फील्ड स्तर के तहसील/ब्लाक तथा टाउन एरिया में मास्टर टेªनरों को प्रशिक्षण दिलाये जाने हेतु आयोजित किया गया है, जिससे जनगणना कार्य में लगे प्रगणक/सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया जा सके, ताकि जनगणना कार्य को सकुशल पूर्वक जनपद में सम्पन्न कराया जा सके।
इस अवसर पर प्राचार्य आईटीआई संजय कुमार आर्या, अपर संाख्यिकीय आधिकारी, बासुदेव भारती तथा प्रतिभागीगण आदि उपस्थित रहे।
————————————————————
जिला सूचना कार्यालय, सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.