सुलतानपुर-जनसुविधा केंद्रों पर लाभार्थियों से निर्धारित धनराशि से अधिक जा रहा है वसूली,संबंधित जनसुविधा केंद्र पर होगी कार्यवाही,कन्या सुमंगला योजना का है मामला
*जनपद के सभी जनसेवा केन्द्र संचालक कन्या सुमंगला योजना के पात्र लाभार्थियों के ही फार्म अपलोड करें-डीपीओ।*
सुलतानपुर 17 मार्च/कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत जनसेवा केन्द्रों से अपलोड कराये जाने वाले आवेदनों अपात्र लाभार्थियों को आवेदन जनसेवा केन्द्रों द्वारा अपलोड किये जा रहे है, जबकि उनको पात्रता की शर्तों की जानकारी है। यह भी प्रकाश में आया है कि लाभार्थियों से मिलने वाली फीस के लालच में अपात्रों के आवेदन भी अपलोड किये जा रहे हैं तथा लाभार्थियों से निर्धारित धनराशि से अधिक धनराशि वसूली जा रही है, जिससे जन सामान्य का शोषण हो रहा है।
यह जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार ने एक पत्र के माध्यम से दी। उन्होंने जनपद के समस्त जनसेवा केन्द्र संचालकों को सूचित किया है कि कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत अपात्रों के आवेदन कदापि अपलोड न करें। उन्हांेने यह भी बताया कि यदि जनसेवा केन्द्र संचालकों द्वारा गलत तरीके से कन्या सुमंगला योजना के फार्म अपलोड किये जाते हैं, तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिये वह स्वयं जिम्मेदार होंगे।
————————————————————
जिला सूचना कार्यालय, सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।