- Advertisement -

सुलतानपुर-डीएम व एसपी द्वारा बस स्टेशन सुलतानपुर पर पहुंची रोडवेज की बस के यात्रियों से पूंछ-ताॅछ कर उनका चेकअप तथा खान-पान की व्यवस्था करायी गयी।

0 223

*डीएम व एसपी द्वारा बस स्टेशन सुलतानपुर पर पहुंची रोडवेज की बस के यात्रियों से पूंछ-ताॅछ कर उनका चेकअप तथा खान-पान की व्यवस्था करायी गयी।*

- Advertisement -

सुलतानपुर 28 मार्च/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना को जानकारी मिली कि लखनऊ से हैदरगढ़ डिपो संख्या यू0पी0 32 एल0एन0/1646 से लगभग दो दर्जन यात्री बस स्टेशन सुलतानपुर पहंुच गये हैं। डीएम, एसपी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी बस स्टेशन सुलतानपुर पहंुच कर उनके नाम, पते, कहा से आ रहे हैं, कहा जाना है आदि का विवरण लेने के पश्चात उनका मेडिकल चेकअप कराया गया तथा उनके खान-पान एवं बच्चों के लिये बिस्किट आदि की व्यवस्था जिलाधिकारी द्वारा मौके पर करायी गयी। आये सभी यात्रियों को बस स्टेशन पर बने रैन बसेरा में शिफ्ट कराया गया।
इसके पश्चात डीएम, एसपी व अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण शालीमार मैरिज लाॅन गभड़िया को बाहर से आने वाले व्यक्तियों को रहने हेतु रैन बसेरा बनाया गया था, जिसका निरीक्षण किया गया। जहां लगभग 150 व्यक्ति जिनमें महिलाओं व पुरूष तथा बच्चे रहे। उनको अलग-अलग कमरों में शिफ्ट कराते हुए उनके मेडिकल चेकअप कराकर उनके खान-पान तीनों टाइम की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा कराया गया है तथा सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था लाॅन के प्रबन्धक मो0 पप्पू रिजवान के कराये जाने पर डीएम व एसपी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में आज की तिथि में लगभग 200 व्यक्ति बाहर से आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि जानकारी मिली कि दिल्ली से भी एक बस आ रही है। उसमें सवार व्यक्तियों का नाम, पता आदि का विवरण लिये जाने के पश्चात मेडिकल चेकअप कराया जायेगाा और उन्हें उनके घर भेजने के लिये शासन से अनुमति मांगी गयी है तथा एआरएम रोडवेज को भी निर्देशित किया गया है कि शासन से अनुमति मिलने के पश्चात सम्बन्धित को उनके घर से रोडवेज से भेजा जायेगा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, तहसीलदार सदर पीयूष, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सुलतानपुर रवीन्द्र कुमार तथा स्वास्थ्य विभाग की चेकअप टीम आदि उपस्थित रहे।
——————————————-
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.