- Advertisement -

सुलतानपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कौशल सतरंग कार्यक्रम का किया शुभारम्भ, सजीव प्रसारण जिला मुख्यालय, तहसीलों व ब्लाक मुख्यालयों पर भी गया दिखाया

0 218

*प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ द्वारा कौशल सतरंग कार्यक्रम का शुभारम्भ सम्बन्धी सजीव प्रसारण जिला मुख्यालय, तहसीलों व ब्लाक मुख्यालयों पर दिखाया गया।*

- Advertisement -

सुलतानपुर 12 मार्च/  मुख्यमंत्री, उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज लोक भवन लखनऊ से कौशल सतरंग कार्यक्रम सम्बोधन का सजीव प्रसारण दूरदर्शन उ0प्र0 (डी0डी0यू0पी0) द्वारा आज जिला मुख्यालय पर विकास भवन सभागार, समस्त तहसीलों एवं विकास खण्ड मुख्यालयों पर किया गया, जिसमें उन्होंने प्रदेश के युवाओं को रोजगार के बेहतर व अधिक अवसर उपलब्ध कराने तथा उनके उद्यमिता विकसित करने की दृष्टि से प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 02 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाने का लक्ष्य है।
मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0 द्वारा अपने बजट अभिभाषण में प्रदेश के युवाओं को रोजगार के बेहतर व अधिक अवसर उपलब्ध कराने तथा उनमें उद्यमिता विकसित करने की दृष्टि से वर्ष 2020-21 से नई योजनाओं-मुख्यमंत्री अप्रेन्टिसशिप प्रमोशन स्कीम एवं मुख्यमंत्री युवा हब के क्रियान्वयन की घोषणा की। इसके अतिरिक्त प्रदेश के युवाओं के लिये कौशल प्रशिक्षण हेतु उपयुक्त वातावरण सृजित करने के उद्देश्य से कौशल सतरंग के अन्तर्गत अनेक नए कार्यक्रमों को भी व्यापक रूप से क्रियान्वित किया, जिनका औपचारिक शुभारम्भ मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा आज लोक भवन उ0प्र0 लखनऊ में किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा आज लोक भवन में कौशल विकास, आईटीआई, श्रम विभाग तथा सेवा योजन के युवाओं को नियुक्ति पत्र व प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र दिया गया।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता विकास अभियान के अन्तर्गत मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा बजट सत्र में युवाओं में उद्यमिता को विकसित करने तथा युवाओं को प्रदेश की अर्थव्यवस्था में योगदान देने हेतु सक्षम बनाने की दृष्टि से मुख्यमंत्री युवा हब योजना की घोषणा की गयी है। कौशल सतरंग का यह पहला घटक है। मुख्यमंत्री युवा हब योजना के माध्यम से विभिन्न विभागों के द्वारा वर्तमान में चलायी जा रही स्वरोजगार की योजनाओं को एक छतरी के नीचे समन्वित व एकीकृत रूप से संचालित किया जायेगा। वित्तीय वर्ष 2020-21 से आरंभ होने वाले इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के व्यावसायिक तथा कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को अपनी स्टार्टअप इकाईयाँ स्थापित करने में आवश्यक सहायता व मार्गदर्शन इस योजना के माध्यम से दिया जायेगा तथा युवा उद्यमियों की एक वर्ष तक हैण्डहोल्डिंग की भी व्यवस्था की गयी है। इस योजना के अन्तर्गत एक वर्ष में 30000 स्टार्टअप इकाईयों की स्थापना कराया जाना प्रस्तावित है। कोई भी युवा जिसमें व्यावसायिक तथा कौशल परक प्रशिक्षिण में प्राप्त किया है तथा प्रमाण-पत्र धारक है, वह इस योजना के अन्तर्गत अपना उद्यम स्थापित करने हेतु आॅनलाइन आवदेन पत्र प्रस्तुत कर सकता है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि कौशल सतरंग के द्वितीय घटक सीएम एप्सः मुख्यमंत्री एप्रेन्टिसशिप प्रमोशन स्कीम, तीसरा जिला कौशल विकास योजना (डी0एस0डी0पी0), चैथा घटक कौशल पखवाड़े का आयोजन, पाॅचवां घटक आई0आई0टी0-कानपुर, आई0आई0एम0-लखनऊ, बेसिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा पशु पालन विभाग के साथ एमओयू का निष्पादन, छठा घटक रिकग्नीशन आॅफ प्रायर लर्निंग (आरपीएल) तथा साॅतवां घटक प्लेसमेंट एजेन्सीज व रोजगार मेलों का आयोजन किये जाने तथा प्लेसमेंट एजेन्सीज को अनुबन्धित करने का निर्णय लिया गया है, ताकि अपने कौशल से रोजगार पाने का, अपने पैरों पर खड़े होने का और अपने प्रदेश व देश की प्रगति में हाथ बटाने का उनका स्वप्न साकार हो सके। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अभी तक 696 रोजगार मेलों का आयोजन प्रदेश में किया जा चुका है, जिसके माध्यम से 1,70,000 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य इस वर्ष 02 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाने का है। कौशल सतरंग शुभारम्भ का सजीव प्रसारण सभी तहसीलों व विकास खण्ड मुख्यालयों पर किया गया।
विकास भवन में कौशल सतरंग शुभारम्भ के सजीव प्रसारण के अवसर पर जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती, मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, जिला समन्वयक अनूप श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, परियोजना निदेशक(डी0आर0डी0ए) एस0के0 द्विवेदी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, डीसी मनरेगा विनय कुमार, समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह, डीपीएम कौशल विकास वन्दना सिंह, ओंकार नाथ तिवारी, अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी सहित जिला महामंत्री भाजपा विजय त्रिपाठी, युवा छात्र/छात्राएं आदि उपस्थित रहे।
———————————————————-
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.