सुलतानपुर-लाकडाउन आपदा की स्थिति में दिखाए मानवता की ताकत,एसडीएम बल्दीराय प्रिया सिंह का समाज के नाम संदेश
*लाकडाउन : एसडीएम बल्दीराय प्रिया सिंह का समाज के नाम संदेश*
*आपदा की स्थिति में दिखाए मानवता की ताकत*
सुल्तानपुर-वैसे कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप मे जारी लाक मे जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गरीब परिवार नमक-रोटी से गुजारा कर रहे तो घर छोड़कर यहां कमाने आए दिहाड़ी मजदूर को ठेकेदार छोड़ कर भाग निकले हैं, ऐसे मजदूरो के आगे खाने के लाले पड़े हैं। इस विषम परिस्थिति मे जिले के बल्दीराय तहसील की एसडीएम प्रिया सिंह ने बेहद सराहनीय पहल किया है।
तहसील क्षेत्र के समस्त प्रधानो के नाम अपील जारी करते हुए एसडीएम प्रिया सिंह ने कहा है कि प्रिय प्रधान टीम, मुझे कई गांवो से जानकारी मिली कि हमारे क्षेत्र में यूपी और बिहार के विभिन्न क्षेत्रों के प्रवासी मजदूर हैं और नौकरी नहीं मिलने के कारण वे भूख से पीड़ित हैं।
उनके स्वामी / ठेकेदार ने उन्हें इस कठिन परिस्थिति पर छोड़ दिया। मुझे पता है कि हमारे गांवों में अभी भी मानवता जीवित है। इसलिए मैं आप सभी से अपने गांव की जानकारी देने का अनुरोध कर रही हूं। यदि आपके गांव में ऐसे जरूरतमंद और भूखे मजदूर हैं तो कृपया ऐसे मजदूरों की संख्या के साथ सूचित करें। ध्यान रखें कि यह जानकारी प्रामाणिक होनी चाहिए और मजदूरों को बहुत अधिक जरूरतमंद होना चाहिए। साथ ही आप सभी से अनुरोध है कि इस नेक काम के लिए दान करने के लिए आगे आएं। आप कितनी भी मात्रा में दान कर सकते हैं (जैसे – चावल, दाल, आटा, मसाले, तेल सब्जियों का साबुन वगैरह के पैकेट)। जल्द से जल्द सूचित करें, मैं इसे कल सुबह से शुरू करना चाहती हूं। एसडीएम ने नंबर भी जारी किया है के इस पर जानकारी दे। हमें इस आपदा की स्थिति में अपनी बल्दीराय तहसील क्षेत्र की मानवता की ताकत को दिखाना होगा।
*1- जितेंद्र -6392744112*
*2- संदीप – 7007501320*