- Advertisement -

सुलतानपुर-शनिवार को जिला अध्यक्ष डॉ आर. ए. वर्मा की अगुवाई में प्रशासन के माध्यम से 200 पैकेट भोजन जरूरतमंदो तक गए पहुँचाए

0 169

सुलतानपुर। भारतीय जनता पार्टी ने नेतृत्व के आह्वान पर कोई गरीब, मजदूर, किसान एवं श्रमिक भूखा न रहे इसकी चिंता भाजपा ने करनी शुरू कर दी है। शनिवार को जिला अध्यक्ष डॉ आर. ए. वर्मा की अगुवाई में प्रशासन के माध्यम से 200 पैकेट भोजन जरूरतमंदो तक पहुँचाए गये थे। जो शहर स्थित बस स्टेशन पर आये हुए लोगों को वितरित किया गया था।

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि इसी क्रम में आज भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आर. ए. वर्मा ने अपने कैंप कार्यालय गोमती अस्पताल परिसर में जरूरतमंदो तक भोजन भेजवाने के लिए “नमो रसोई” का शुभारंभ किया। जिला अध्यक्ष डॉ आर. ए. वर्मा ने बताया की “नमों रसोई” में लाॅकडाउन के दौरान “मोदी भोजन पैकेट” तैयार कराकर प्रशासन के परामर्श से जरूरतमंद लोगों तक पहुँचाया जायेगा।

- Advertisement -

- Advertisement -

आज जिलाध्यक्ष डॉ आर. ए. वर्मा , काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष रामचन्द्र मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष व जिला संयोजक राहत सामग्री वितरण व्यवस्था प्रवीन कुमार अग्रवाल , पूर्व जिला महामंत्री संजय सिंह सोमवंशी आदि की उपस्थिति में जिला प्रशासन के परामर्श से शहर के कांशीराम कालोनी में जरूरतमंदो को 200 से अधिक मोदी भोजन पैकेट का वितरण कराया गया।

भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आर. ए. वर्मा ने जिले के 26 राहत सामग्री वितरण व्यवस्था के संयोजकों का पुनः आह्वान किया है कि वह सेक्टर व बूथ स्तर पर यह सुनिश्चित करले कि कोई भी गरीब किसान भूखा न रहे। जिले के एक एक गांव की चिंता करना कार्यकर्ताओं की अहम जिम्मेदारी है। भाजपा लाॅकडाउन के दौरान “नमो रसोई” से मोदी भोजन पैकेट तैयार कराकर लगातार जरूरतमंदो तक जिला प्रशासन की अनुमति व सहयोग से पहुँचाती रहेगी।

प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि भाजपा नेता व पूर्व मंत्री विनोद सिंह, सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, समाज सेवी राजेश पांडेय आदि भी लगातार लोगों की समस्याओं का समाधान कराने के साथ जरूरतमंदो तक भोजन का पैकेट प्रशासन के सहयोग से पहुँचाने का काम कर रहे हैं। सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, पूर्व मंत्री विनोद सिंह के पीआरओ राजेश पांडेय ने आज बस स्टेशन पर जरूरतमंदो को सैकड़ों भोजन का पैकेट, सैनेटाइजर व मास्क उपलब्ध कराया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.