- Advertisement -

सुलतानपुर-होली मिलन समारोह में उमड़ी भीड़,जि०पँ०अ०प्रतिनिधि ने कहा ,होली त्योहार आपसी भाईचारे व सौहार्द का त्योहार है

0 290

*होली मिलन समारोह में उमड़ी भीड़ ।**
*जि०पँ०अ०प्रतिनिधि ने कहा ,होली त्योहार आपसी भाईचारे व सौहार्द का त्योहार है ।

रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह

- Advertisement -


सुलतानपुर-बल्दीराय तहसील के सेंट जॉन्स कान्वेंट पारा गनापुर में , होली मिलन समारोह जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह द्वारा किया गया ।जिसमें क्षेत्रीय अतिथियों से पांडाल खचाखच भरा था ।पल्लवी नाट्य संस्था द्वारा ,श्री राम जानकी लक्ष्मण ,श्रीकृष्ण राधारानी की लोकलीला ,शंकर पार्वती की आरती व लोक नृत्य की भव्य झांकी प्रस्तुति की गयी । विधायक सूर्यभान सिंह , ने कहा कि होलिपर्व सभी धर्मों ,जातियों को एक सूत्र में पिरोने वाला त्योहार है ।इस समारोह के माध्यम से ,हमे , एक होने का मौका मिला । व्यवसायी आलोक आर्य ,बवीता तिवारी , डॉ नफीस खान (पूर्व जिला पंचायत )दरोगा यादव , उत्तम सिंह , मीना सिंघानिया ,प्रधान महेश जायसवाल ,आशा यादव पूर्वप्रधान , सिराज अहमद , शिवसरन यादव , ओम प्रकाश गौड़ ,जवाहरलाल पूर्व प्रधान , आदि हजारों अतिथियों का भव्य स्वागत ,,जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह व उनके प्रतिनिधि / समाजसेवी शिव कुमार सिंह द्वारा किया गया ।अंत में आयोजक जि०पँ०अ०ऊषा सिंह ने आये सभी लोगों का आभार व्यक्त किया ।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.