- Advertisement -

सुलतानपुर-DM SP ने किया शहर का भ्रमण, बस स्टैंड से लेकर रेलवे स्टेशन व जिला कारागार का निरीक्षण कर कोरोना वायरस के प्रति किया जागरूक

0 336

प्रधानमंत्री  भारत सरकार द्वारा नोबल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु जनता कर्फ्यू के आह्वान को सफल बनाने के लिये जिलाधिकारी  सी0इंदुमती, पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना,सीएमओ डॉ0सीबीएन त्रिपाठी,उप जिलाधिकारी सदर तहसीलदार सदर पीयूष मय जुमला फोर्स रेलवे स्टेशन सुलतानपुर पहुंचे और प्लेटफार्म पर कुछ यात्री बैठे मिले, जिससे डीएम व एसपी द्वारा गहनता से पूछताछ की गयी व सीएमओ को निर्देशित किया कि इनकी गहन जांच की जाए तथा इनके नाम, पता व मोबाइल नंबर सहित लिखकर संबंधित के घर सुरक्षित भेजे जाएं। इसके पश्चात डीएम व एसपी द्वारा नगर क्षेत्र का भ्रमण कर जायजा लिया गया । तत्पश्चात कोरोना वायरस (कोविड-19) के सम्बन्ध में जिला कारागार जनपद-सुलतानपुर का निरीक्षण किया गया। ड्युटी पर तैनात पुलिस बल को  पुलिस अधीक्षक  द्वारा सम्बोधित करते हुये अवगत कराया गया कि नोबल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से अपने आप को बचाते हुये ड्युटी करे। किसी व्यक्ति से पूछताछ करते समय लगभग 6 फीट की दूरी बनाये रखे व ग्लब्स, N-95 मास्क का उपयोग करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.