- Advertisement -

अमेठी- ककवा बियसिया में बृद्ध और असहाय लोगो के लिए वानप्रस्थाश्रम का हुआ शिलान्यास

0 477

स्थान-यूपी/अमेठी
रिपोर्ट-चंदनदुबे

ककवा बियसिया में प्रो राधेश्याम तिवारी के सानिध्य में स्वामी श्री श्री 1008 हरिचैतन्य जी महराज के हाथों से वानप्रस्थाश्रम का शिलान्यास किया गया जिसमें बृद्ध और असहाय बृद्ध के रहने खाने और दवा की समुचित व्यवस्था की जाएगी।

- Advertisement -

- Advertisement -

V/O-अमेठी के ककवा बियसिया में वानप्रस्थाश्रम का शिलान्यास श्री श्री 1008 स्वामी हरि चैतन्य ब्रह्यचारी महाराज द्वारा किया गया।आचार्य डॉ रघुपति त्रिपाठी के द्वारा किया गया समाज की वर्तमान स्थिति देखते हुए डॉ राधेश्याम तिवारी ने वृद्धा आश्रम का शिलान्यास वृद्धा आश्रम पर रहने खाने और चिकित्सा की पूरी व्यवस्था उपलब्ध रहेगी वृद्धा आश्रम की सोच डॉ रघुपति त्रिपाठी के सहयोग से और स्वामी हरि चैतन्य ब्रह्मचारी के संरक्षण में ये आश्रम बना रहा है।यहा पर आए हुए सभी प्रबुद्ध लोगो का प्रो राधेश्याम तिवारी के पूरे परिवार वाले तिलक और माला पहनाकर सबका स्वागत किया।और शिलान्यास में आये हुए लोगो का अभिवादन किया।

बाईट-प्रो राधेश्याम तिवारी

Leave A Reply

Your email address will not be published.