- Advertisement -

यूपी/अमेठी-कोरोना महामारी समस्या के कारण अन्त्योदय कार्ड धारक,पात्र ग्रहस्थी के अंतर्गत मनरेगा जॉब कार्ड धारक,श्रम विभाग के पंजीकृत श्रमिक को अप्रैल में मिलेगा फ्री राशन

0 568

यूपी/अमेठी-कोरोना महामारी समस्या के कारण अन्त्योदय कार्ड धारक,पात्र ग्रहस्थी के अंतर्गत मनरेगा जॉब कार्ड धारक,श्रम विभाग के पंजीकृत श्रमिक को अप्रैल में मिलेगा फ्री राशन

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

- Advertisement -

जिलाधिकारी अमेठी के निर्देश पर कोरोना महामारी की समस्या के चलते लॉक डाउन के दौरान अप्रैल 2020 में सभी अन्त्योदय कार्ड धारक, पात्र गृहस्थी के कार्ड धारक जिनका मनरेगा कार्ड बना हो,श्रम विभाग में जो श्रमिक पंजीकृत हो और शहरी क्षेत्र के पंजीकृत मजदूरों के भरण पोषण के लिए फ्री राशन दिया जाएगा।और अन्य अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों को पूर्व की भांति नगद मूल्य देकर राशन वितरण किया जाएगा।

सभी अन्त्योदय राशन कार्ड धारक लाभार्थियों को 35 किoग्राo राशन निशुल्क दिया जाएगा।पात्र गृहस्थी कार्ड धारक को ग्राम्य विकास विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई मनरेगा जॉब कार्डधारक की लाभार्थियों की सूची जिनका नाम पात्र गृहस्थी योजना में सम्लित है उन्हें निशुल्क प्रति यूनिट 05 किoग्राo देना होगा।श्रम विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई पंजीकृत लाभार्थियों की सूची जिनका नाम पात्र गृहस्थी योजना में सम्मिलित हो उन्हें निशुल्क 05 किoग्राo प्रति यूनिट राशन देना होगा।नगर निकायों द्वारा उपलब्ध कराई गई दिहाड़ी मजदूर की सूची जिनका नाम पात्र गृहस्थी योजना में है उन्हें भी 05 किoग्राo राशन देना होगा।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि सभी नोडल अधिकारी राशन की दुकानों पर अपनी उपस्थिति में निशुल्क राशन बटवाये, और अपनी सरकारी दुकान पर उचित दर विक्रेता साबुन और पानी की समुचित व्यवस्था करे पहले लोगो के हाथ धुलवाए उसके बाद ही अंगूठा निसानी करवाये, नोडल अधिकारी को आवश्यकता पड़ने पर स्थानीय पुलिस का भी सहयोग ले सकते हैं।और कार्डधारकों को भी निर्देशित किया है कि सभी अपने कार्ड के साथ मनरेगा जॉबकार्ड,श्रम विभाग का पंजीयन कार्ड और नगर क्षेत्र का पंजीयन कार्ड अवश्य रूप से लेकर दुकान पर जाए।उचित दर विक्रेता की दुकान पर एक साथ न इकठ्ठा हो लॉक डाउन का भी पालन करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.